Launching से पहले ही जान लें Vivo X100 के सभी स्पेक्स

Updated on 06-Nov-2023
HIGHLIGHTS

Vivo X100 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 2800x1260 पिक्सेल AMOLED डिस्प्ले मिल रही है।

इस फोन को OriginOS 4 पर आधारित Android 14 पर लॉन्च किया जा सकता है।

स्मार्टफोन में एक 64MP का पेरिस्कोप कैमरा लेंस हो सकता है, जो 3X Optical Zoom क्षमता से लैस है।

Vivo X100 के बारे में काफी समय से कुछ न कुछ सामने आता जा रहा है। इस फोन को चीन में 13 नवंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। हमेशा की ही तरह, इस बार भी आगामी फोन की कीमत और स्पेक्स के बारे में हमारे पास जानकारी मौजूद है। आइए जानते है कि आखिर Vivo X100 में आपको क्या क्या मिलने वाला है, इसके अलावा इसका प्राइस क्या हो सकता है।

अभी हाल ही में आई 91Mobiles की एक रिपोर्ट में फोन के स्पेकवस और इसकी कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। Vivo X100 ओ लेकर कहा जा रहा है कि यह एक पावर पैक्ड फोन होने वाला है। जिस कीमत में यह लॉन्च हो रहा है, उस कीमत में ऐसा फोन शायद ही मिले।

यह भी पढ़ें: Amazon GIF में 10000 से 20000 रुपये तक के फोन्स पर धमाका ऑफर


Vivo X100 के अनुमानित स्पेक्स और फीचर

आइए पहले जानते है कि आखिर फोन में कैसी डिस्प्ले होने वाली है, और इसकी परफॉरमेंस कैसी होगी। Vivo X100 में एक 6.78-इंच की 2800×1260 पिक्सेल वाली AMOLED स्क्रीन हो सकती है। डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर भी मिल रहा है, जो 4nm प्रोसेस पर निर्मित है।

इसके अलावा फोन में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलने वाला है, जो आपको OriginOS 4 पर मिलेगा। स्मार्टफोन को अलग अलग चार स्टॉरिज मॉडल में पेश किया जा सकता है। आप इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरगे में, 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज में, 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज में और 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया तगड़ा डिवाइस, इस टेंशन से दिलाता है मुक्ति

Vivo X100 में कैमरा कैसा होगा?

आइए अब फोन के कैमरा आदि पर ध्यान देते हैं। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा, एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 64Mp का पेरिस्कोप लेंस भी मिल सकता है, जिसमें 3x Optical Zoom और 100X Digital Zoom सपोर्ट मिलने वाली है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी होने वाला है।


Vivo X100 की बैटरी और अन्य डिटेल्स

Vivo X100 में मौजूद बैटरी आदि की बात करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है। इतना ही नहीं फोन में Bluetooth 5.4 का सपोर्ट, IR Blaster, WiFi 7, और NFC का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में NavIC System भी हो सकता है। यह iPhone 15 Series के फोन्स में देखा गया था। इसे ISRO की ओर से बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: iQOO 12 के Camera Sample कर देंगे हैरान, चेक करें डिटेल्स

Vivo X100 की संभावित कीमत

Vivo X100 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत चीन में CNY 3999 हो सकती है, यानि इसे लगभग 45,500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :