अपने अप्रैल में होने वाले एक ईवेंट के दौरान Vivo की ओर से चिन में अपने तीन नए प्रोडक्टस को लॉन्च करने की बात सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस लॉन्च ईवेंट में Vivo की ओर से Vivo Pad Tablet, Vivo X Fold Foldable Phone, और एक आने Vivo X Note प्रीमियम फ्लैग्शिप फोन को लॉन्च किया जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बात देते है कि Weibo पर लॉन्च से पहले इन प्रोडक्टस का एक लीक पोस्टर सामने आया है। जो Vivo के इस लॉन्च ईवेंट के 11 अप्रैल को होने की ओर इशारा कर रहा है। इसके अलावा एक इमेज से इन तीनों ही डिवाइस के स्पेक्स और फीचर सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल को Amazon Prime Video पर आ रही Radhe Shyam, देखें कश्मीर फाइल्स और RRR के बीच का युद्ध
हालांकि Vivo की ओर से अभी तक लॉन्च ईवेंट की डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में Vivo की ओर से जानकारी दे दी जाए कि आखिर कब यह लॉन्च ईवेंट आधिकारिक तौर पर होने वाला है। अगर हम लीक की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बात देते है कि Vivo X Fold कंपनी के पहला Foldable Phone होन वाला है। जो अलग अलग दो ऑप्शन में आने वाला है, फोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इतना ही नहीं 12GB रैम के साथ ही फोन को 512GB स्टॉरिज ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन को तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस फोन को ब्लू, क्रिम्ज़न और ऑरेंज रंगों में पेश किया जा सकता है।
Vivo X Note की चर्चा करें तो इसके बारे में जानकारी मिल रही है कि फोन को तीन अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में लाया जा सकता है, फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ भी 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ लाया जा सकता है। इतना ही नहीं ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि फोन को ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन के ऑरेंज कलर मॉडल को बाद में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL पसंद करने वालों के लिए Vodafone Idea का धमाका ऑफर, Reliance Jio-Airtel भी पड़े सोच में
Vivo Pad की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसे 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके कलर आदि की बात करें तो टैबलेट को ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। हालांकि अभी तक प्राइस के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। यहाँ अंत में आपको यह भी बता देते है कि Vivo X Fold और Vivo X Note को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा Vivo Pad को स्नैपड्रैगन 870 पर लॉन्च करने की जानकारी मिल रही है।