5700mAh बैटरी वाले Vivo X Fold 3 Pro की पहली सेल आज से शुरू, लॉन्च ऑफर्स ऐसे कि यकीन न हो
Vivo का पहला फोल्डेबल फोन X Fold 3 Pro आज से भारत में फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
यह डिवाइस सेगमेंट का सबसे पतला फोल्डेबल है जो Samsung Galaxy Z Fold 5 और OnePlus Open को टक्कर देता है।
X Fold 3 Pro अपने कैमरा और डिस्प्ले पर मजबूत फोकस के साथ खुद को सबसे अलग बनाता है।
Vivo का पहला फोल्डेबल फोन X Fold 3 Pro आज से भारत में फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह डिवाइस सेगमेंट का सबसे पतला फोल्डेबल है जो Samsung Galaxy Z Fold 5 और OnePlus Open को टक्कर देता है। X Fold 3 Pro अपने कैमरा और डिस्प्ले पर मजबूत फोकस के साथ खुद को सबसे अलग बनाता है। वीवो की यह लेटेस्ट पेशकश अपने स्लीक और आकर्षक डिजाइन के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार पर एक तगड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार है।
Vivo X Fold 3 Pro Sale Today
X Fold 3 Pro की पहली सेल आज से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इस फोन की कीमत भारत में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट के लिए 1,59,999 रुपए से शुरू होती है। लॉन्च ऑफर्स में HDFC और SBI कार्ड धारकों के लिए बैंक डिस्काउंट में 15000 रुपए तक की छूट उपलब्ध है और एक्सचेंज बोनस के तहत 60000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
It’s live. Head to the website to buy the #vivoXFold3Pro now, and experience what’s possible when cutting-edge technology and artistry unite.
— vivo India (@Vivo_India) June 13, 2024
Click the link below to buy now.https://t.co/1gFkk4QQ05#TheBestFoldEver pic.twitter.com/tt4uuP5NOd
Vivo X Fold 3 Pro Specs
वीवो का यह हैंडसेट बढ़िया यूजर अनुभव देने के लिए कई अड्वान्स फीचर्स लेकर आया है। इसमें एक 8.03 इंच की 2K E7 AMOLED इनर डिस्प्ले मिलती है जो 4500 निट्स ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न और HDR10 को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें एक 6.53 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले भी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। दोनों स्क्रीन्स अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) और आर्मर ग्लास कोटिंग से सुरक्षित हैं।
परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस एक पॉवरफुल ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है। साथ ही इसमें बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के लिए वीवो का कस्टम V3 इमेजिंग चिप भी लगा हुआ है।
अब बात करें कैमरा की तो X Fold 3 Pro अनेक गुणों वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP मेन कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 64MP टेलीफ़ोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इनर और आउटर दोनों स्क्रीन्स पर 32MP सेल्फ़ी कैमरे मिलते हैं।
इसके अलावा डिवाइस को पॉवर देने वाली एक 5700mAh बैटरी है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को एक हल्के वज़न वाला कार्बन फाइबर हिन्ज दिया गया है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile