पिछले कुछ महीनों से हम Vivo के अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बारे में सुन रहे हैं जिसे Vivo X Fold 2 कहा जा रहा है। ब्रांड ने चीन में Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दिया है। Vivo ने कल एक आधिकारिक वेबो पोस्ट के जरिए Vivo X Fold 2 के लॉन्च की पुष्टि की है। इससे फोन के स्पेसिफिकेशंस का तो पता नहीं चला है लेकिन फोन के फाइनल मोनिकर और लॉन्च टाइमलाइन का जरूर पता चल गया है।
इसे भी देखें: Apple iPhone 15 को दिए जाएंगे ये खास फीचर्स, देखें कब हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo अपने इस फोन को अप्रैल में पेश कर सकता है। या ऐसा हो सकता है कि अगले महीने फोन से जुड़ा कुछ ऐलान जरूर हो। इसके अलावा, पोस्ट से संकेत मिलते हैं कि Vivo X Fold 2 में ऑल-अराउंड फ्लैगशिप स्पेक्स मिलेंगे। उम्मीद है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा। दोनों डिस्प्ले AMOLED पैनल हो सकते हैं जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट दी जाएगी।
ब्रांड का दावा है कि Vivo X Fold 2 में पॉवरफुल फोल्डिंग स्क्रीन मिलेगी। जहां तक डिजाइन की बात है यह लाइट और थिन होने वाला है।
इसे भी देखें: 80 हजार वाला Xiaomi 12 Pro मात्र ₹30,749 में हो सकता है आपका, देखें ये धुआंधार अमेज़न डील
Vivo X Fold 2 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है जिसे 12GB रैम और 256GB इन्टर्नल स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित OriginOS 13 स्किन पर कम करेगा। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। Vivo X Fold 2 में 4,800mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इसे USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!