लॉन्च से पहले नजर आए Vivo X Fold 2, X Flip के सभी स्पेक्स, देखें यहां

लॉन्च से पहले नजर आए Vivo X Fold 2, X Flip के सभी स्पेक्स, देखें यहां
HIGHLIGHTS

Vivo X Fold 2 और X Flip के नाम आएंगे विवो के फोल्डेबल फोंस

टिप्सटर Ishan Agarwal ने Vivo X Fold 2 और X Flip के सभी स्पेक्स साझा किए

विवो के दो अपकमिंग फोल्डेबल फोंस जल्द लेंगे एंट्री

Vivo 20 अप्रैल को चीन में दो फोल्डेबल फोंस लॉन्च करने वाला है। इन फोंस को Vivo X Fold 2 और X Flip के नाम से उतारा जाएगा। Vivo X Fold 2 पहली जनरेशन X Fold की जगह लेगा जबकि दूसरा फोन ब्रांड का पहला क्लैमशेल फ्लिप फोन होगा। दोनों अपकमिंग फोंस ऑफिशियली लुकिंग इमेज में देखे गए हैं। अब लॉन्च इवेंट से पहले टिप्सटर Ishan Agarwal ने Vivo X Fold 2 और X Flip के सभी स्पेक्स साझा किए थे। 

इसे भी देखें: Google Pixel 8 सीरीज के दो मुख्य फीचर हुए लीक, पिछले फोन के मुकाबले हो सकते हैं इतने अलग

Vivo X Fold 2 

Vivo X Fold 2 में 6.53 इंच की बाहरी डिस्प्ले मिलेगी जो 2,520 x 1,080 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी। इंटीरियर स्क्रीन 8.03 इंच की होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2,160 x 1,916 पिक्सल होगा। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट करेंगी और इसे इंटेगरटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर का साथ दिया जाएगा। Vivo X Fold 2 का मेजर्मेन्ट 161.3×73.4×13mm होगा और इसका वज़न 280 ग्राम होगा। 

vivo x fold

Vivo X Fold 2 के बैक पैनल पर रेक्टैंग्युलर आइलैंड सर्क्यूलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य सेन्सर मिलेगा जिसे 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल यूनिट और 12MP टेलीफोटो लेंस का साथ दिया जाएगा। इंटीरियर और एक्सटीरियर स्क्रीन्स को 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। 

Vivo X Fold 2 दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन होगा जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। डिवाइस में 12GB LPDDR5X रैम और 256GB या 512GB UFS 4.0 स्टॉरिज मिलेगा। डिवाइस में 4,800mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

इसे भी देखें: Samsung Galaxy F54 5G को भारत में इस महीने के आखिर में किया जाएगा लॉन्च, देखें हर एक डीटेल

Vivo X Flip 

जहां तक Vivo X Flip की बात है। क्लैमशेल फोल्डिंग फोन में 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस के बैक पर एक हॉरिजॉन्टल स्क्रीन दी जाएगी जो 3 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। अपकमिंग फोन में सर्क्यूलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें 50MP और 12MP के दो सेन्सर होंगे। सेल्फी के लिए फोन के फ्रन्ट पर 32MP का कैमरा मिलेगा। 

Vivo X Flip में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC मिलेगा जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टॉरिज का साथ दिया जाएगा। डिवाइस में 4,400mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

वाया 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo