digit zero1 awards

अक्टूबर 2022 के आखिर तक विवो के अधिकतर स्मार्टफोंस को मिल जाएगा 5G SA सपोर्ट

अक्टूबर 2022 के आखिर तक विवो के अधिकतर स्मार्टफोंस को मिल जाएगा 5G SA सपोर्ट
HIGHLIGHTS

Jio 5G सुविधाएँ इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए है गुड न्यूज़

Vivo भारत में लाने वाला है 5G स्मार्टफोंस

5G स्मार्टफोंस मिलने वाले हैं किफ़ायती कीमतों पर

Vivo यह घोषणा कर चुका है कि इसके अधिकतर स्मार्टफोन्स इसी साल अक्टूबर के आखिर से 5G SA को सपोर्ट करेंगे। यह उन यूज़र्स के लिए एक अच्छी खबर है जो Jio की 5G सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं। Reliance Jio भारत में 5G SA जारी करने वाला है, और अपने 5G डिवाइसेज़ के OTA अपडेट्स को जारी करने के लिए OEMs (original equipment manufacturers) की आवश्यकता होगी जो कि अभी Jio के 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है। यह Vivo की ओर से एक बड़ा ऐलान है और यह इस ब्रांड के प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को प्रेरणा देता है। 

यह भी पढ़ें: बाजार में धमाल मचाने आ रहा है Samsung Galaxy M54 5G, जानें कब किया जाएगा लॉन्च?

Vivo भारत में 5G स्मार्टफोंस ऑफर कर रहा है। यहाँ डिवाइसेज़ काफी किफ़ायती कीमत पर मिल रहे हैं, मिड-रेंज के साथ-साथ फ़्लैगशिप रेंज भी दी जा रही है। कंपनी ने हाल ही में 5G क्लाउड के गेमिंग एक्सपीरियन्स को दर्शाने के लिए Jio के गेमिंग के साथ पार्टनरशिप में Vivo X70 Pro+ 5G को इस्तेमाल किया था। 

vivo v23

Reliance Jio पहले ही भारत के चार राज्यों में 5G सुविधाओं को लॉन्च कर चुका है और ये 5G सुविधाएँ साल के आखिर तक अन्य राज्यों में भी पहुँच जाएंगी। टेल्को की 5G सुविधाएँ अभी केवल इन्वाइट पर ही आधारित हैं। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आप एक एलीजिबल राज्य में हों और आपके फोन में MyJio ऐप इन्स्टॉल हो। MyJio app के ज़रिये आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप 5G सुविधाओं को अनुभव करने में दिलचस्पी रखते हैं। इसके लिए आपसे कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिए जाएंगे। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo