Vivo ने Vivo X90 series के भारतीय लॉन्च की पुष्टि कर दी है
Vivo X90 और Vivo X90 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है
Vivo ने अपने कैमरा परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Zeiss के साथ पार्टनरशिप की है
Vivo ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X90 series के भारतीय लॉन्च की पुष्टि कर दी है। स्मार्टफोन को भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। Vivo X90 Pro कंपनी का एक और कैमरा-फोकस्ड स्मार्टफोन है। यह डिवाइस कुछ टॉप-एंड फीचर्स के साथ आता है। इस साल भी Vivo ने अपने कैमरा परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Zeiss के साथ पार्टनरशिप की है।
वैसे तो Vivo X90 लाइनअप में तीन मॉडल्स Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ शामिल हैं लेकिन भारत में केवल Vivo X90 और Vivo X90 Pro को उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo X90 series: लॉन्च डेट
Vivo X90 सीरीज को भारत में 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन की सटीक उपलब्धता और कीमत की डिटेल्स अभी तक पता नहीं चली हैं।
Vivo X90 series: स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X90 और Vivo X90 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करेगी। दोनों स्मार्टफोंस मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट से लैस हैं जिसके साथ 12GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है।
Vivo X90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP पोर्ट्रेट लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेन्सर मिल रहा है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए इसमें 32MP फ्रन्ट कैमरा है। Vivo X90 Pro में भी 50MP प्राइमरी सेन्सर है लेकिन इसे 50MP पोर्ट्रेट सेन्सर और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेन्सर के साथ पेयर किया गया है। इसमें भी सामने की तरफ 32MP सेल्फ़ी कैमरा है।
X90 में 4,810mAh की बैटरी है जबकि Pro वर्जन की बैटरी 4,870mAh की है, लेकिन दोनों फोंस 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Vivo X90 के अन्य फीचर्स में 5G सपोर्ट, ड्यूअल बैंड Wi-Fi 6, स्टीरियो स्पीकर्स, Hi-Res ऑडियो और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर शामिल हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।