digit zero1 awards

24MP फ्रंट कैमरे और फेस एक्सेस अनलॉकिंग के साथ भारत में लॉन्च हुआ विवो को ये स्मार्टफ़ोन

24MP फ्रंट कैमरे और फेस एक्सेस अनलॉकिंग के साथ भारत में लॉन्च हुआ विवो को ये स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

Vivo V7+ 'energetic blue' वेरियंट 10 नवम्बर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा.

Vivo ने भारतीय बाज़ार में V7+ के नए वेरियंट को Energetic Blue को पेश किया है. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से प्री-बुक किया जा सकता है. 

Vivo V7+ Energetic Blue के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 24MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ मूनलाइट भी दी गई है. इसमें फुल व्यू 5.99-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद है. इसमें 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.4% है. यह 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है.

इस फ़ोन में 16MP का रियर कैमरा भी दिया गया है. यह कैमरा स्लोमोशन, अल्ट्रा HD, PDAF टेक्नोलॉजी और प्रोफेशनल मॉड से लैस है. इस फ़ोन में फेस एक्सेस स्मार्टर अनलॉकिंग मौजूद है. 

इसके अलावा Vivo V7+ Energetic Blue में 64-बिट ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह एंड्राइड नूगा 7.1 पर काम करता है. इसमें 3225mAh की बैटरी के साथ ही डुअल सिम और एक SD कार्ड स्लॉट भी मौजूद है. यह हाईफाई म्यूजिक स्मार्ट स्प्लिट 3.0, आई प्रोटेक्शन मॉड और फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo