Vivo V50e स्मार्टफोन को इंडिया में जल्द लॉन्च किए जाने के आसार बन रहे हैं। फरवरी 2025 में अपने Vivo V50 को लॉन्च करने के बाद कंपनी Vivo V50 Series में अपने दूसरे फोन को भी पेश करने वाली है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo V50e को अब Amazon India पर इसी फोन के लिए निर्मित की गई एक माइक्रोसाइट पर नजर आ रहा है। यहाँ इस लिस्टिंग से फोन की ऑनलाइन उपलब्धता और मुख्य स्पेक्स की जानकारी मिल रही है।
Vivo V50e स्मार्टफोन को Sapphire Blue और Pearl White कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। ब्लू वैरिएन्ट को कंपनी रेत जैसे टेक्स्चर लुक में पेश कर सकती है। इसके अलावा इस फोन में आपको अल्ट्रा-स्लिम क्वाड-Curved डिस्प्ले मिल रही है। इस फोन में आपको एक वर्टिकल स्टैक कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है। और आपको इस फोन में Aura Light भी नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Infinix Note 50X VS Realme P3: 15 हजार की कीमत में किस फोन को खरीदना चाहेंगे आप
डुअल कैमरा भी इस फोन का हिस्सा होने वाला है। फोन में एक Sony IMX896 50MP सोनी सेन्सर मिल सकता है जो OIS से लैस है। इसके अल्वा फोन में आपको एक अल्ट्रावाइड कैमरा भी सामने आ रहा है। फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है जो AutoFocus सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा Vivo V50e स्मार्टफोन में यह कैमरा 4K Video Recording क्षमता के साथ मिल रहा है।
आगामी फोन में वेडिंग पोर्ट्रेट स्टाइल के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें आपको फिल्म मोड और अन्य कई फ़िल्टर भी मिलने वाले हैं। Vivo V50e स्मार्टफोन में आपको IP68 के अलावा IP69 रेटिंग भी दी जा रही है, जो इस फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बना देती है। आप इस फोन के माध्यम से अंडर वाटर फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में SGS Five Star Drop रेसिस्टेंट क्षमता भी मिलती है।
इसके अलावा फोन में आपको एक Quad Curved डिस्प्ले मिलती है, समें आपको Diamond Shield Glass डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस फोन में आपको कई AI फीचर भी मिलते हैं। इसमें आपको सर्कल टू सर्च, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, AI Transcript Assist और अन्य कई फीचर मिल रहे हैं। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि फोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 5600mAh की बैटरी मिलती है जो 90W की चार्जिंग क्षमता के साथ आती है।
Vivo V50e स्मार्टफोन के प्राइस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को 30000 रुपये के सेगमेंट से कम प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। अभी के लिए Vivo V50e Launch Date के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Vivo के इस फोन को जल्द ही या अप्रैल के महीने में ही इंडिया के बार में लॉन्च किया जा सकता है।