Vivo V50 Specs officially confirmed ahead of launch
विवो ने ऑफिशियली अपने अपकमिंग V-सीरीज फ्लैगशिप V50 की डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। Vivo V50 भारत में V40 मॉडल को रिप्लेस करेगा, जो भारत में अगस्त 2024 में V40 Pro मॉडल के साथ लॉन्च हुआ था। कई अफवाहों के बाद ऐसा लगता है कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए अपने अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में प्रोसेसर, चार्जिंग स्पीड और अन्य जैसी कुछ चुनिंदा डिटेल्स को छोड़कर ज्यादातर डिटेल्स का खुलासा करने का फैसला किया है। इसका लैंडिंग पेज फोन के कॉस्मेटिक डिजाइन के साथ-साथ इसके कलर ऑप्शंस भी दिखाता है जो लॉन्च के बाद उपलब्ध होंगे।
Vivo V50 का डिजाइन पिछली जनरेशन से मिलता-जुलता है लेकिन यह थोड़ा ज्यादा राउंडेड दिखता है। इसके डिजाइन में एक ध्यान देने वाला बदलाव इसकी डिस्प्ले में आता है। अब इसमें ड्यूल-कर्व्ड एज पैनल नहीं है, बल्कि एक क्वाड-कर्व्ड पैनल है, जिसका मतलब है कि डिस्प्ले चारों तरफ से किनारों के थोड़ी बाहर तक कर्व होती है। जबकि Vivo V40 में डिस्प्ले केवल दो किनारों (दायें और बाएं) से कर्व होती थी।
धूल और पानी से बचाव के लिए इस फोन की IP रेटिंग को भी ऑफिशियल IP68 और IP69 रेटिंग के साथ इम्प्रूव किया गया है। यह हैंडसेट रोज़ रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर वैरएंट्स में उपलब्ध होगा।
फोन के बैक पर एक कीहोल-शेप का कैमरा मॉड्यूल पहले की तरह बरकरार है, और इस बार इसमें दो कैमरे दिए गए हैं। साइट पर यह मेंशन किया गया है कि फ्रन्ट और रियर तीनों कैमरों के लिए 50MP सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 50MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा, एक 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। विवो का ऑरा लाइट फीचर अब भी मौजूद है लेकिन साइज़ में पिछले मॉडल से काफी बड़ा लगता है।
लैंडिंग पेज के जरिए सामने आईं अन्य डिटेल्स में एक 6000mAh की बैटरी, फनटच ओएस 15 और कुछ AI और कैमरा फीचर्स शामिल हैं जो हाल ही में कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल Vivo V200 Pro में आए थे। हालांकि, इसका प्रोसेसर और चार्जिंग स्पीड अब तक कन्फर्म नहीं हुई है।
एक पुरानी रिपोर्ट में यह पता चला था कि अपकमिंग विवो वी50 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 18 फरवरी को लॉन्च हो सकता है।