6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फ़ी कैमरा और इतना सब! Vivo V50 के लॉन्च से पहले ही हो गया सबसे बड़ी डिटेल्स का खुलासा

Updated on 05-Feb-2025
HIGHLIGHTS

विवो ने ऑफिशियली अपने अपकमिंग V-सीरीज फ्लैगशिप V50 की डिटेल्स का खुलासा कर दिया है।

Vivo V50 का डिजाइन पिछली जनरेशन से मिलता-जुलता है लेकिन यह थोड़ा ज्यादा राउंडेड दिखता है।

इस फोन की IP रेटिंग को भी ऑफिशियल IP68 और IP69 रेटिंग के साथ इम्प्रूव किया गया है।

विवो ने ऑफिशियली अपने अपकमिंग V-सीरीज फ्लैगशिप V50 की डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। Vivo V50 भारत में V40 मॉडल को रिप्लेस करेगा, जो भारत में अगस्त 2024 में V40 Pro मॉडल के साथ लॉन्च हुआ था। कई अफवाहों के बाद ऐसा लगता है कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए अपने अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में प्रोसेसर, चार्जिंग स्पीड और अन्य जैसी कुछ चुनिंदा डिटेल्स को छोड़कर ज्यादातर डिटेल्स का खुलासा करने का फैसला किया है। इसका लैंडिंग पेज फोन के कॉस्मेटिक डिजाइन के साथ-साथ इसके कलर ऑप्शंस भी दिखाता है जो लॉन्च के बाद उपलब्ध होंगे।

Vivo V50 की कन्फर्म डिटेल्स

Vivo V50 का डिजाइन पिछली जनरेशन से मिलता-जुलता है लेकिन यह थोड़ा ज्यादा राउंडेड दिखता है। इसके डिजाइन में एक ध्यान देने वाला बदलाव इसकी डिस्प्ले में आता है। अब इसमें ड्यूल-कर्व्ड एज पैनल नहीं है, बल्कि एक क्वाड-कर्व्ड पैनल है, जिसका मतलब है कि डिस्प्ले चारों तरफ से किनारों के थोड़ी बाहर तक कर्व होती है। जबकि Vivo V40 में डिस्प्ले केवल दो किनारों (दायें और बाएं) से कर्व होती थी।

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: 2025 में किसके पास है सबसे सस्ता, सबसे ज्यादा बेनेफिट वाला रिचार्ज प्लान? देखें तुलना

धूल और पानी से बचाव के लिए इस फोन की IP रेटिंग को भी ऑफिशियल IP68 और IP69 रेटिंग के साथ इम्प्रूव किया गया है। यह हैंडसेट रोज़ रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर वैरएंट्स में उपलब्ध होगा।

फोन के बैक पर एक कीहोल-शेप का कैमरा मॉड्यूल पहले की तरह बरकरार है, और इस बार इसमें दो कैमरे दिए गए हैं। साइट पर यह मेंशन किया गया है कि फ्रन्ट और रियर तीनों कैमरों के लिए 50MP सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 50MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा, एक 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। विवो का ऑरा लाइट फीचर अब भी मौजूद है लेकिन साइज़ में पिछले मॉडल से काफी बड़ा लगता है।

लैंडिंग पेज के जरिए सामने आईं अन्य डिटेल्स में एक 6000mAh की बैटरी, फनटच ओएस 15 और कुछ AI और कैमरा फीचर्स शामिल हैं जो हाल ही में कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल Vivo V200 Pro में आए थे। हालांकि, इसका प्रोसेसर और चार्जिंग स्पीड अब तक कन्फर्म नहीं हुई है।

एक पुरानी रिपोर्ट में यह पता चला था कि अपकमिंग विवो वी50 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 18 फरवरी को लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Honor X9c 5G जल्द लेगा इंडिया के बाजार में एंट्री; Amazon India पर दिखा फर्स्ट लुक, टेंशन में आए ये स्मार्टफोन ब्रांड

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :