लेटेस्ट Vivo V50 पर मिल रही ताबड़तोड़ छूट, इस जगह बरस रहे ऑफर्स, क्या आपको खरीदना चाहिए?

Updated on 24-Mar-2025
HIGHLIGHTS

Vivo V50 5G अपने स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल हार्डवेयर के कारण सुर्खियां बटोर रहा है।

हम आपके लिए इस लेटेस्ट विवो फोन की एक ताबड़तोड़ डिस्काउंट डील लेकर आए हैं।

ऑप्टिक्स के लिए इस फोन में 50MP मेन OIS लेंस और एक 50MP वाइड-एंगल लेंस है।

हाल ही में लॉन्च हुआ Vivo V50 5G अपने स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल हार्डवेयर के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। इस फोन में एक बड़ी बैटरी, शार्प एमोलेड डिस्प्ले और हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा सेटअप है जो इसे एक दिलचस्प विकल्प बनाते हैं। अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी इस पर हाथ जमाने का सबसे बेहतरीन मौका है। हम आपके लिए लेटेस्ट विवो फोन की एक ताबड़तोड़ डिस्काउंट डील लेकर आए हैं जो Amazon पर चल रही है। आइए पूरी डील जानते हैं।

Vivo V50 मिल रहा सस्ता

यह स्मार्टफोन अभी अमेज़न पर 31,380 रुपए (रोज़ रेड, 8GB/128GB) की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत 34,999 रुपए है। इस लिमिटेड-टाइम डील में आपको सीधे 22% की बचत करने का मौका मिल रहा है, जो उन लोगों के लिए एक आकर्षक डील है जो कम दाम में एक फीचर से भरपूर फोन की तलाश कर रहे हैं।

साथ ही, बैंक ऑफर के तहत Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक 941 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं, जिससे यह डील और भी बेहतर हो जाएगी। अगर आप पूरी पेमेंट एक साथ नहीं करना चाहते, तो EMI ऑप्शंस को भी चुन सकते हैं जो 1521 रुपए से शुरू होते हैं। इसके अलावा यहां नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: अगर ये वाली 5 वेब सीरीज देख ली तो भूल जाएंगे Mirzapur में ‘बाऊ जी’ और ‘बीना त्रिपाठी’ वाला वो फाडू सीन, तीसरी वाली है सबकी बाप

आखिर में, एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन करके 28,450 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका पा सकते हैं। हालांकि, पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट पाने के आपको उतने ही अच्छे स्मार्टफोन मॉडल और वर्किंग कंडीशन की जरूरत होगी।

Vivo V50 के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.77-इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2392×1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। रैम को 12GB तक और भी बढ़ाया जा सकता है।

ऑप्टिक्स के लिए फोन में 50MP मेन OIS लेंस और एक 50MP वाइड-एंगल लेंस है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए भी एक 50MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस दिया है। इसके बाद, Vivo V50 एक 6000mAh की बैटरी पर चलता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटेड भी है।

क्या आपको Vivo V50 खरीदना चाहिए?

प्राइस कट, बैंक ऑफर्स और अतिरिक्त डिस्काउंट्स को देखते हुए, अभी विवो वी50 को खरीदने का शानदार समय है। इसकी बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और हाई-क्वालिटी कैमरा इसे एक सॉलिड चॉइस बनाते हैं। इंतज़ार करते रहने से शायद आपको बाद में इतनी अच्छी डील न मिले, तो अभी चल रहे ऑफर के दौरान इसे अपने घर ले जाना ही सबसे अच्छा ऑप्शन लगता है।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Release Date: इस दिन बड़े पर्दे पर धमाका करने आ रही अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :