26 नवम्बर को होगी विवो V5 स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश सेल
ये स्मार्टफ़ोन देशभर के सभी बड़े रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
कल विवो अपने विवो V5 स्मार्टफ़ोन की देशभर में पहली फ़्लैश सेल का आयोजन करने वाला है. ये स्मार्टफ़ोन देशभर के सभी बड़े रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा आप इसे आज दिन के अंत तक प्री-आर्डर भी कर सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन को इसी महीने Rs. 17,980 की कीमत में लॉन्च किया गया था. और स्मार्टफ़ोन को आप स्पेस ग्रे रंग में ले सकते हैं.
Get your hands on the all new #VivoV5. Coming to your nearest store tomorrow! pic.twitter.com/AU9LMxJsX5
— Vivo India (@Vivo_India) November 25, 2016
कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को 20MP के फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही इसमें बढ़िया स्पेक्स भी नज़र आ रहे हैं. फ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.5GHz है. साथ ही इसमें एक 4GB की रैम भी मौजूद है और 32GB स्टोरेज का आपको ऑप्शन मिल रहा है. इसके अलावा इसमें एक 13MP का रियर कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है. वहीँ अगर इसकी USP यानी इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो वह 20MP का है और इसके साथ ही आपको इसमें कैमरा के साथ LED फ़्लैश भी मिल रही है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
फ़ोन में एक 3000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है और होम बटन में ही आपको फोन में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है. साथ ही आपको बता दें कि इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile