विवो V5 प्लस, V5 लाइट आधिकारिक रूप से हुए पेश

Updated on 19-Jan-2017
HIGHLIGHTS

दो फ्रंट फेसिंग कैमरों से लैस विवो V5 प्लस भारत में 23 जनवरी को पेश होगा.

विवो ने आज बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन V5 प्लस और V5 लाइट पेश कर दिए हैं. विवो V5 प्लस को अभी हाल ही में मलेशिया स्थित एक रिटेलर वेबसाइट पर देखा गया था और अब कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है. विवो भारत में V5 प्लस को 23 जनवरी को पेश करेगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

विवो V5 प्लस में V5 से ज्यादा बेहतर फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन इसका सबसे खास फीचर है इसके दो फ्रंट फेसिंग कैमरे. इस फ़ोन में एक 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही LED फ़्लैश भी दी गई है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की 1080p डिस्प्ले गोरिला ग्लास 5 के साथ दी गई है. यह स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ मौजूद है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 3160mAh की बैटरी भी मौजूद है और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

अगर बात करें विवो V5 लाइट की तो इसमें 5.5-इंच की 720p डिस्प्ले दी गई है. यह 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज से लैस है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह 4G LTE और फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस है.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 9,999

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स Vdeo 3, Vdeo 4 भारत में लॉन्च

Connect On :