Vivo V5 Plus स्मार्टफ़ोन मैट ब्लैक और गोल्ड रंग में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
Vivo V5 Plus स्मार्टफ़ोन को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 3,000 की कटौती की गई है. पहले ये स्मार्टफ़ोन Rs. 25,990 की कीमत में उपलब्ध था, लेकिन अब यह Rs. 22,990 की कीमत में उपलब्ध हो गया है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे मैट ब्लैक और गोल्ड रंग में ख़रीदा जा सकता है.
Vivo V5 Plus की इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD (1920×1080) डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB और इंटरनल स्टोरेज 64GB है.
इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 20 और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G VoLTE, Bluetooth 4.1, A-GPS, GLONASS, डुअल सिम मौजूद है.
इस डिवाइस में बैटरी 3100mAh है. इस स्मार्टफोन की डाइमेंशन्स 153.8 x 75.5 x 7.55 mm है. इस स्मार्टफोन का वेट 156 ग्राम है. इसके अलावा इस फोन में एक्सलरोमीटर, गाइरो सेंसर और जियोमेटिक सेंसर मौजूद है.