इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
विवो ने भारतीय बाज़ार में आख़िरकार अपना दो फ्रंट फेसिंग कैमरों वाला स्मार्टफ़ोन विवो V5 प्लस पेश कर दिया है. इस फ़ोन को भारत में Rs. 27,980 की कीमत में पेश किया गया है. यह फ़ोन मंगलवार से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जायेगा. इसे 1 फ़रवरी से ऑफलाइन ख़रीदा जा सकता है.
V5 प्लस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD 1920×1080 पिक्सल डिस्प्ले मौजूद होगी. इस पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है. यह फ़ोन 2GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जिसे होम बटन पर दिया गया है.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है इसका सबसे खास फीचर है इसके दो फ्रंट फेसिंग कैमरे. इस फ़ोन में एक 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही LED फ़्लैश भी दी गई है.
इसके अलावा यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3160mAh की बैटरी भी दी गई है. इस ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन में 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.