Vivo V5 Plus IPL Limited Edition भारत में हुआ लॉन्च
यह फोन 10 अप्रैल से खरीद के लिए उपलब्ध होगा.
IPL के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में टाइटल स्पॉन्सर Vivo ने Vivo V5 Plus IPL Limited Edition मेट ब्लैक वेरिएंट लॉन्च किया है. इस डिवाइस के स्पेशिफिकेशन्स पहले जैसे ही हैं. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर Vivo ने अपना Vivo V5 Plus IPL Limited Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत Rs.27,890 बताई जा रही है.
vivo की इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD (1920×1080) डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB और इंटरनल स्टोरेज 64GB है.
इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 20 और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G VoLTE, Bluetooth 4.1, A-GPS, GLONASS, डुअल सिम मौजूद है.
इस डिवाइस में बैटरी 3160mAh है. इस स्मार्टफोन की डाइमेंशन्स 153.8 x 75.5 x 7.55 mm है. इस स्मार्टफोन का वेट 156g है. इसके अलावा इस फोन में एक्सलरोमीटर, गाइरो सेंसर और जियोमेटिक सेंसर मौजूद है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile