यह फ़ोन 2GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है.
विवो आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन V5 प्लस पेश करेगी. इसके लिए आज कंपनी दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन भी कर रही है. वैसे बता दें कि, इस फ़ोन को ग्लोबल प्लेटफार्म पर अभी पिछले हफ्ते ही पेश किया गया था. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत भी लीक हुई थी. भारतीय बाज़ार में यह Rs. 27,980 की कीमत में लॉन्च हो सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है इसका सेल्फी कैमरा. इसमें सामने की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं. इसमें से एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, वहीँ दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसमें एक मूनलाइट ग्लो फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही इसमें के 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है.
V5 प्लस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD 1920×1080 पिक्सल डिस्प्ले मौजूद होगी. इस पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है. यह फ़ोन 2GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जिसे होम बटन पर दिया गया है.
इसके अलावा यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3160mAh की बैटरी भी दी गई है. इस ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन में 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.