इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.
विवो 23 जनवरी को भारत में अपना नया फ़ोन V5 प्लस लॉन्च करने वाला है. अब एक अन्य विवो फ़ोन सामने आया है. इस फ़ोन को विवो V5 लाइट के नाम से जाना जायेगा. इसे इकॉमर्स वेबसाइट ओनलीमोबाइल्स पर लिस्ट किया गया है. इसे यहाँ Rs. 15,980 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. यह क्राउन गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध है. हालाँकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च नहीं किया है.
अगर इस लिस्टिंग पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. यह 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है.
इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. दोनों कैमरे LED फ़्लैश से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें एक माइक्रो USB पोर्ट भी मौजूद है.