लॉन्च के बाद पहली दफा बिक रहा इतना सस्ता, देखें क्या है Vivo V40e का नया प्राइस, 4 पॉइंट्स में समझें पूरी डील

लॉन्च के बाद पहली दफा बिक रहा इतना सस्ता, देखें क्या है Vivo V40e का नया प्राइस, 4 पॉइंट्स में समझें पूरी डील
HIGHLIGHTS

Vivo V40e स्मार्टफोन को इस समय Flipkart पर सस्ते में खरीद सकते हैं।

Vivo के इस फोन पर सबसे दमदार एक्सचेंज का लाभ मिल रहा है।

फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा 50MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

अभी कुछ महीने पहले ही Vivo V40 Series के तहत विवो ने अपने नए फोन यानि विवो वी40ई को लॉन्च किया था। अब इस फोन पर आपको सबसे दमदार डील मिल रही है, जिसमें फोन को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर आप Vivo V40e को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे बेहद ही सस्ते में इस समय खरीद सकते हैं। आइए इन 4 पॉइंट्स में पूरी डील को समझते हैं।

विवो वी40ई पर मिल रही ताबड़तोड़ डील

सबसे पहले आपको Vivo V40e के लॉन्च प्राइस के बारे में बता देते हैं, असल में इस फोन को बेस मॉडल में 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, हालांकि इस फोन का टॉप मॉडल 30,999 रुपये की कीमत में आया था। अब अगर आप विवो वी40ई को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको सबसे सस्ते में मिल रहा है, इससे पहले यह फोन इतना सस्ता कभी भी नहीं बिका है।

बैंक ऑफर में खरीदें

अगर आप बैंक ऑफर में फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको Flipkart Axis Bank Credit Card पर 5% यानि लगभग लगभग 1550 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, इसके ये वाले 5 कैमरा फीचर iPhone 16 Pro Max को दे सकते हैं मात, सभी को देखें एक एक करके

EMI लेनदेन पर

अगर आप फोन पर EMI ऑप्शन लेना चाहते हैं तो ऐसा भी आप का सकते हैं, असल में आप सभी बैंक कार्ड्स के साथ Vivo V40e को 2000 रुपये के ऑफ पर खरीद सकते हैं, अगर आप विवो वी40ई को EMI में खरीदते हैं।

Non EMI में खरीदने वाले भी ध्यान दें

इसके अलावा अगर आप चाहते हैं तो इस फोन को आप बैंक ऑफर में तो खरीद लेकिन इसमें आपको EMI का झंझट नहीं है तो आपके लिए भी एक बढ़िया ऑप्शन है। आप किसी भी बैंक के साथ Non EMI लेनदेन पर फोन को 1500 रुपये के ऑफ के साथ खरीद सकते हैं।

कितना मिल रहा है एक्सचेंज?

यहाँ हम विवो वी40ई के जिस मॉडल की बात कर रहे हैं वह 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ आता है। अगर आप इस फोन को खरीदने वाले हैं तो आपको बेहतरीन एक्सचेंज मिलने वाला है। इस फोन पर आप 30,300 रुपये तक की छूट एक्सचेंज पर प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में है तो आप विवो वी40ई को 30,300 रुपये तक के एक्सचेंज में खरीद सकते हैं। हालांकि, यह कंडीशन के आधार पर कम भी हो सकता है।

विवो वी40ई के दमदार स्पेक्स और मुझे फीचर भी देखें!

विवो वी40ई में आपको एक 6.77-इंच की डिस्प्ले मिलती है, फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी है। फोन में एक 50MP का मेन और एक अन्य कैमरा 8MP का है। इसके अलावा फोन में एक 5500mAh की बैटरी के अलावा एक 50MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। फोन को ताकत देने के लिए इसमें आपको Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। यह एक बढ़िया फोन है, जो इस समय आपको सस्ते में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: भौकाल है BSNL का ये वाला प्लान, बेहद सस्ते में 1200GB डेटा के साथ Jio-Airtel की बजा दी बैंड, देखें लो सारे के सारे बेनेफिट, उड़ जाएंगे होश

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo