Vivo V40 बनाम Vivo T3 Ultra की तुलना: देखें कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और डिस्प्ले व प्राइस के मामले में दोनों में क्या अंतर

Vivo V40 बनाम Vivo T3 Ultra की तुलना: देखें कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और डिस्प्ले व प्राइस के मामले में दोनों में क्या अंतर

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन को Vivo T3 Series में एक नए फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये के आसपास है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। यही प्रोसेसर कंपनी ने Vivo V40 Pro में इसी प्राइस रेंज में दिया है।

हालांकि, Vivo अपने Vivo V40 में भी दमदार स्पेक्स और फीचर ऑफर करता है, ऐसे में आज हम Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन की तुलना Vivo V40 के साथ करने वाले हैं। यहाँ आप देख सकते हैं या जान सकते है कि आखिर Display, Design, Camera, Battery, Performance और Price के मामले में इन दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है। आइए इन दोनों फोन्स की तुलना शुरुआत इनकी कीमत से करते हैं।

Vivo V40 VS Vivo T3 Ultra: प्राइस की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आप 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 36,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

  • इसके अलावा Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आप 35,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
  • हालांकि, फोन की पहली सेल में आपको बहुत से डिस्काउंट और ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं।
Vivo V40 बनाम Vivo T3 Ultra: प्राइस की तुलना
मॉडल Vivo V40 Vivo T3 Ultra
8GB RAM + 128GB स्टोरेज ₹34,999 ₹31,999
8GB RAM + 256GB स्टोरेज ₹36,999 ₹33,999
12GB RAM + 512GB स्टोरेज ₹41,999 ₹35,999

Vivo V40 VS Vivo T3 Ultra: डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन के साथ साथ आप Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में लगभग लगभग एक जैसा ही डिजाइन मिलता है। इन दोनों ही फोन्स में से किसी एक को नाम से पहचानना मुश्किल काम है। दोनों ही फोन्स में एक पिल शेप कैमरा आइलैंड मिलता है, इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है और इसमें Aura Flashlight भी मिलती है। कुलमिलाकर दोनों ही फोन्स का डिजाइन हूबहू एक जैसा ही लगता है।

इन दोनों ही फोन्स में IP68 रेटिंग मिलती है, हालांकि Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में प्लेन फिनिश मिलती है। Vivo V40 की बात करें तो इसमें Ganges Blue Edition मिलता है, इसका मतलब है कि फोन में आपको वेव पैटर्न मिलते हैं। आपने लहरों को देखा ही होगा, ऐसा ही फ़ील आपको इस फोन में मिलता है।

डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V40 और Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक 1.2K रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। दोनों में ही आपको बेहतरीन व्यूविंग अनुभव मिलता है। डिस्प्ले क्वालिटी भी दोनों फोन्स में एक जैसी है, इसके अलावा फोन में आपको Schott Xensation Alpha Display Protection मिलता है।

Vivo V40 VS Vivo T3 Ultra: परफॉरमेंस की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इसमें आपको ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें Adreno 720 GPU भी मिलता है। इसमें एंड्रॉयड 14 पर फनटच 14 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में आपको 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।

इसके अलावा Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इस फोन में आपको Octa-Core सेटअप मिलता है। फोन में Mali G715 MC11 GPU मिलता है। फोन में फनटचओएस 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। कंपनी इस फोन में 2 साल का सॉफ्टवेयर और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट दे रही है।

Vivo V40 VS Vivo T3 Ultra: कैमरा की तुलना

Vivo V40 की बात करें तो इस फोन में ZEISS कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, Vivo V40 और Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन्स में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo V40 में आपको एक 50MP का ZEISS अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है, वहीं Vivo T3 Ultra में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। दोनों फोन्स के फ्रन्ट कैमरा के तौर पर 50MP का कैमरा मिलता है। Vivo V40 स्मार्टफोन में एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें कोई दोराय नहीं है। हालांकि, मैं यहाँ Vivo T3 Ultra के कैमरा को कम नहीं आंक रहा हूँ, लेकिन Vivo V40 का कैमरा मुझे ज्यादा पसंद आया है।

Vivo T3 Ultra 5G with 50MP Selfi camera launch date confirmed in India

Vivo V40 VS Vivo T3 Ultra: बैटरी और चार्जिंग की तुलना

दोनों ही Vivo Phones में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। अब जब दोनों ही फोन्स में एक जैसे बैटरी है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों ही फोन्स में आपको एक जैसी ही बैटरी लाइफ मिल रही होगी, हालांकि बैटरी खपत प्रोसेसर पर भी निर्भर करती है, ऐसे में Vivo V40 स्मार्टफोन में ज्यादा बेहतर बैटरी सपोर्ट आपको मिलता है। दोनों में चार्जिंग क्षमता भी एक जैसी है, इसलिए इन्हें चार्ज करने मंस भी एक जैसा ही समय लगता है।

Vivo T3 Ultra बनाम Vivo V40: स्पेसिफिकेशन की तुलना
विशेषता Vivo V40 Vivo T3 Ultra
डिस्प्ले 6.78-इंच 1.2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 453ppi, 1260×2800 रेजोल्यूशन, Schott Xensation Alpha 6.78-इंच 1.2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 453ppi, 1260×2800 रेजोल्यूशन, Schott Xensation Alpha
आयाम 164.2 x 75 x 7.6 मिमी 164.2 x 74.9 x 7.6 मिमी
वजन 190 ग्राम 192 ग्राम
सॉफ़्टवेयर Android 14 आधारित FuntouchOS Android 14 आधारित FuntouchOS
रियर कैमरा 50MP प्राइमरी OIS, 50MP अल्ट्रा-वाइड 50MP प्राइमरी OIS, 8MP अल्ट्रा-वाइड
सेल्फी कैमरा 50MP सेल्फी शूटर 50MP सेल्फी स्नैपर
वीडियो 4K 30fps 4K 60fps
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 MediaTek Dimensity 9200+
बैटरी और चार्जिंग 5,500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग 5,500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग
स्टोरेज 8GB/12GB RAM, 256GB/512GB स्टोरेज 8GB/12GB RAM, 256GB/512GB स्टोरेज
रंग टाइटेनियम ग्रे, लोटस पर्पल, गंगा ब्लू लूनर ग्रे, फॉरेस्ट ग्रीन

निष्कर्ष

यहाँ ऐसा कहा जा सकता है कि Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन डिजाइन, बैटरी और अन्य कुछ मामलों में Vivo V40 का एक बेहतरीन ऑल्टरनेटिव हो सकता है। फोन में सही मायने में एक बेहतरीन प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इसमें लगभग लगभग Vivo V40 जैसा ही सेटअप मिलता है। हालांकि Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन एक किफायती फोन है। इसके अलावा Vivo V40 की बात करें तो ZEISS Lens होने के चलते यह फोन कैमरा के मामले में दमदार बन जाता है। ऐसे में आप कुछ कीमत के अंतर पर इन दोनों ही फोन्स में से अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo