7 मार्च के लॉन्च से पहले लीक हुई 12GB RAM वाली Vivo V30 Series की कीमत, क्या आपके बजट में है?
वीवो अगले हफ्ते 7 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट Vivo V30 Series को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
एक जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने X (ट्विटर) पर इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत लीक कर दी है।
V30 Pro मॉडल भारत में और चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में Zeiss-ब्रांडेड टिपल रियर कैमरों के साथ आएगा।
वीवो अगले हफ्ते 7 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट Vivo V30 Series को लॉन्च करने के लिए तैयार है और लॉन्च से पहले ही देश में इसकी कीमत लीक हो गई है। कम्पनी के दोनों स्मार्टफोन्स – Vivo V30 और Vivo V30 Pro का इंडोनेशिया के बाजार में पहले ही (28 फरवरी) अनावरण कर दिया गया है।
Vivo V30 Series: Leaked Price
एक जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने X (ट्विटर) पर इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत लीक कर दी है। उनकी पोस्ट के मुताबिक Vivo V30 के बेस्ट वेरिएन्ट की कीमत भारत में 40000 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। वहीं दूसरी ओर Vivo V30 Pro भारत में लगभग 45000 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हो सकता है। आगे टिप्सटर ने यह भी कहा कि V30 Pro मॉडल भारत में और चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में Zeiss-ब्रांडेड टिपल रियर कैमरों के साथ आएगा।
[Exclusive] vivo V30 series Indian price details.
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 29, 2024
vivo V30 will be priced around Rs 40,000 for the base variant, while the vivo V30 Pro will be priced around Rs 45,000.
V30 Pro will make the debut of ZEISS triple cameras for India and other limited global markets.
No 8MP/2MP… pic.twitter.com/JinIfm3crc
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card चोरी होने पर लग सकता है लाखों का चूना, ऐसे चुटकियों में करें Lock, बच जाएंगे बड़े फ्रॉड से
Vivo V30, Vivo V30 Pro: Specs (Expected)
अब तक कम्पनी ने इन हैंडसेट्स के भारतीय स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ वेरिएन्ट्स के अनुसार दोनों मॉडल्स 6.78-इंच कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे जिनमें 1260 x 2800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। बेस मॉडल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, तो वहीं दूसरी ओर प्रो मॉडल को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया जाएगा।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो V30 स्मार्टफोन एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी शूटर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक अन्य 50MP सेंसर शामिल हो सकता है। जबकि V30 Pro में 50MP पोर्ट्रेट लेंस दिया जा सकता है। दोनों हैंडसेट्स 50MP फ्रन्ट शूटर के साथ आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Infinix Smart 8 Plus VS Redmi 13C: प्राइस और स्पेक्स के मामले में किसका पलड़ा भारी
इसके अलावा V30 का इंडोनेशिया वेरिएन्ट 12GB तक रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर करता है। प्रो मॉडल 12GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। वीवो के ये दोनों डिवाइसेज़ फनटच OS 14 पर चलते हैं जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। इसके अलावा ये फोन्स 5000mAh बैटरी से पॉवर लेते हैं जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile