Vivo V30 Pro 5G price cut
अगर आप Vivo V30 Pro 5G को खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी इसे अपने घर लाने का सबसे सही समय हो सकता है। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 7000 रुपए का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। चाहे आप अपने पुराने फोन को अपग्रेड कर रहे हों, या बस एक नया स्टाइलिश डिवाइस चाहते हों, यह डील विवो वी30 प्रो को और भी आकर्षक बना देती है।
फ्लिपकार्ट के अतिरिक्त बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ आप इसकी प्रभावी कीमत को और भी नीचे ला सकते हैं। इस डील की डिटेल्स देखने के लिए आगे पढ़ते रहें।
Vivo V30 Pro भारत में 41,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन इस समय आप इसे फ्लिपकार्ट से 34,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर खरीद सकते हैं। साथ ही आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भी 1750 रुपए की छूट पा सकते हैं।
इसके अलावा Vivo V30 Pro पर और भी ज्यादा बचत करने के लिए आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं, जिससे आपको 21,650 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है। हालांकि, उसके लिए आपके पुराने डिवाइस का मॉडल और कंडीशन भी उतने ही अच्छे होने चाहियें।
विवो वी30 प्रो एक 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 1280 x 2800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसमें 10-बिट कलर्स, HDR10+ और 120Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलता है। इस डिस्प्ले में 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।विवो का यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ एक 50MP मेन कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर और एक 50MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। वहीं आगे की तरफ एक 50MP का सेल्फ़ी शूटर दिया है। इसके अलावा, विवो वी30 प्रो एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इतना ही नहीं, इसमें रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: UPI यूजर्स के लिए खड़ी होने वाली है बड़ी मुसीबत! 1 फरवरी से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं होगी ऑनलाइन पेमेंट