Vivo V30 को इस साल मार्च में Vivo V30 Pro के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 50MP ड्यूल रियर कैमरा यूनिट मिलता है और यह एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच ओएस 14 के साथ आता है। अब, कंपनी इन हैंडसेट के उत्तराधिकारी को पेश करने की तैयारी कर रही है। Vivo V40 सीरीज भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। उससे पहले वीवो ने Vivo V30 के लिए कीमत में कटौती की घोषणा कर दी है।
अब Vivo V30 की कीमत भारत में 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 31,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमतें घटकर क्रमश: 33,999 रुपए और 35,999 रुपए हो गई हैं।
ये कीमतें फोन के लॉन्च प्राइस से कम की गई हैं। जहां इसके 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स पहले क्रमश: 33,999 रुपए और 35,999 रुपए में आते थे, वहीं हाई-एंड 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत 37,999 रुपए थी। यानि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर V30 की कीमत सभी मेमोरी कन्फ़िगरेशंस के लिए 2000 रुपए से घटा दी है।
Vivo V30 की नई कीमतें अभी देश में प्रभावी हैं। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं। ग्राहक चुनिदा बैंकों के साथ फ्लैट 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। कंपनी 8GB + 128GB वर्जन के लिए 8 महीनों का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा ग्राहक अतिरिक्त लाभ जैसे कि वीवो वी-शील्ड प्रोटेक्शन प्लान भी पा सकते हैं।
यह हैंडसेट उन्हीं तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है जिनमें यह इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुआ था। उनमें अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन शामिल हैं।
वीवो का यह संरतफोन एक 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड 1.5K AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
ऑप्टिक्स के लिए डिवाइस एक ड्यूल रियर कैमरा यूनिट से लैस है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी सेंसर शामिल है। यहाँ एक ऑरा लाइट फ्लैश यूनिट भी दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर भी एक 50MP सेंसर मिलता है। यह हैंडसेट एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।