Vivo V30 Lite 4G स्मार्टफोन ने ली धमाकेदार एंट्री, देखें कीमत, स्पेक्स और फीचर
Vivo V30 Lite 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है।
हालांकि फोन को कुछ चुनिंदा बाजारों में ही लॉन्च किया गया है।
Vivo V30 Lite 4G की कीमत और स्पेक्स यहाँ देखे जा सकते हैं।
Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V30 Lite 4G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Globally लॉन्च किया गया है, हालांकि कुछ बाजारों तक इसका लॉन्च सीमित है। असल में फोन को मात्र Russia और Cambodia के बाजारों में ही पेश किया गया है। Vivo V30 Series में पहले ही Vivo V30 5G, Vivo V30 Pro 5G और Vivo V30 Lite 5G को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि Vivo V30 Lite 4G और 5G मॉडल्स में क्या बदलाव होने वाले हैं तो जानकारी दे देते हैं कि जिन भी देशों में यह फोन लॉन्च होने वाला है उसपर ही डिपेंड करता है कि आखिर दोनों में क्या अंतर होने वाला है।
Vivo V30 Lite 4G के स्पेक्स और फीचर
Vivo V30 Lite 4G स्मार्टफोन को IP54 रेटिंग मिली है, इसके अलावा फोन में एक 6.67-इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। फोन में 394ppi पिक्सेल डेन्सिटी मिलती है। इसके अलावा इसकी पीक ब्राइट्निस की बात करें तो यह 1800 निट्स के आसपास है।
कैमरा की बात करें तो Vivo V30 Lite स्मार्टफोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है, इस कैमरा के माध्यम से आप सेल्फ़ी के साथ साथ वीडियो कॉलिंग का आनंद भी ले सकते हैं। इतना ही नही, फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 5MP का डेप्थ सेन्सर भी है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है, जो FunTouch OS 14 पर काम करता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 8GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलता है।
Vivo के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसे 30 मिनट के समय में ही 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
Vivo V30 Lite 4G का प्राइस और सेल डिटेल्स
Vivo V30 Lite 4G स्मार्टफोन को दो अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन को Crystal Black और Crystal Green Color में खरीद सकते हैं। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 299 डॉलर के आसपास है। हालांकि Russia के बाजार में फोन को RUB 24,999 में पेश किया गया है, जो लगभग 270 डॉलर के आसपास की कीमत है।
Vivo V30 Lite 5G और Vivo V30 Lite 4G में मुख्य अंतर
हालांकि दोनों ही मॉडल के फीचर लगभग लगभग एक जैसे हैं। हालांकि प्रोसेसर को लेकर दोनों ही फोन्स के बीच बड़ा अंतर नजर आता है। Vivo V30 Lite 4G स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि 5G वैरिएन्ट की बात करें तो यह उस देश पर निर्भर करता है, जहां इसे लॉन्च किया जा रहा है। इसके अलावा अलग अलग देशों में दोनों ही फोन्स में बैटरी और कैमरा भी अलग अलग हो सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile