चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने भारत में अपने Vivo V29e स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है।
यह स्मार्टफोन दो वेरिएन्ट्स; 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में आता है।
इस स्मार्टफोन की नई कीमत को वीव ई-स्टॉर और ई-कॉमर्स जायंट फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने भारत में अपने Vivo V29e 5G स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। यह स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में Vivo V29 लाइनअप की एक नई पेशकश के तौर पर लॉन्च हुआ था। अब इस डिवाइस की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है। इस प्राइस कट के अलावा आप फोन की कीमत को और भी कम करने के लिए फ्लिपकार्ट पर बैंक डिस्काउंट्स भी पा सकते हैं।
Vivo V29e 5G New Price
यह स्मार्टफोन दो वेरिएन्ट्स; 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में आता है। भारत में इन दोनों वेरिएन्ट्स की कीमत क्रमश: 26,999 रुपए और 28,999 रुपए है। अब प्राइस कट के बाद इस हैंडसेट की कीमत घटकर 128GB वेरिएन्ट के लिए 25,999 रुपए और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 27,999 रुपए हो गई है।
इस स्मार्टफोन की नई कीमत को वीव ई-स्टॉर और ई-कॉमर्स जायंट फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है। फ्लिपकार्ट SBI, DBS, HSBC, IDFC First और अन्य जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर 2000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा EMI सुविधा 4,334 रुपए प्रतिमाह से शुरू होती है।
Vivo V29e Specifications
वीवो का यह स्मार्टफोन 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2400×1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें एक 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग क्षमताओं को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित Funtouch OS 13 कस्टम स्किन पर काम करता है।
कैमरा डिपार्टमेंट में यह डिवाइस 64MP प्राइमरी कैमरा से लैस है जिसे वीडियोज़ और सेल्फी के लिए 50MP AF फ्रन्ट कैमरा का साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB टाइप-C पोर्ट ऑफर करता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।