Vivo V29e 5G अगले महीने ले सकता है एंट्री, नए लीक से मिली प्रोसेसर, स्टोरेज, बैटरी की जानकारी

Updated on 30-Aug-2023
HIGHLIGHTS

Vivo V29e 5G के नए लीक से फोन के स्पेक्स और लॉन्च टाइमलाइन का पता चला है

Vivo V29e 5G डायमेंसिटी 7000 सीरीज चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है

स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर कर सकता है

Vivo कथित तौर पर भारतीय बाजार के लिए Vivo V29 series पर काम कर रहा है। Pricebaba के एक नए लीक के जरिए अपकमिंग Vivo V29e 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च टाइमफ्रेम का खुलासा हुआ है। आइए देखते हैं पूरी डिटेल… 

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल बाजार के लिए Vivo V29e 5G का मॉडल नंबर V2304 है। पिछली रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि Vivo V29 सीरीज में अन्य मॉडल्स जैसे Vivo V29 Lite 5G (V2244), Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G भी शामिल होंगे। 

Vivo V29e 5G स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

रिपोर्ट में आगे पता चला है कि Vivo V29e 5G डायमेंसिटी 7000 सीरीज चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस 8GB और 12GB रैम वेरिएंट में आने की उम्मीद है। दोनों मॉडल्स के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। 

डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें 4,600mAh बैटरी लगाई जा सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लीक में यह भी बताया गया है कि फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा होगा। 

Vivo V29e 5G लॉन्च टाइमलाइन

रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V29e 5G की घोषणा जून में की जाएगी। यह तीन शेड्स जैसे कि ब्लैक, गोल्ड और ब्लू में आएगा। 

इसके अलावा Vivo V29 Lite 5G की बात करें तो इसे सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन और गूगल प्ले कंसोल पर देखा जा चुका है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर शामिल होने की उम्मीद है। Vivo V29 Pro डायमेंसिटी 8200 से लैस Vivo S17 Pro का रीब्रांडेड होने की संभावना है जो 30 मई को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :