Vivo V29 पिछले महीने कुछ ग्लोबल बाजारों में लॉन्च हुआ था। अब यह फोन Vivo V29 Pro के साथ भारत में भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। एक नई रिपोर्ट से सुझाव मिला है कि Vivo V29 और Vivo V29 Pro भारत में अलग फीचर्स लेकर आएंगे। इसकी ग्लोबल लिस्टिंग के अनुसार Vivo V29 भारत में NavIC कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इस मॉडल के भारतीय वेरिएंट के अन्य स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल काउन्टरपार्ट के समान होने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट से भारत में Vivo V29 series की संभावित लॉन्च टाइमलाइन का भी संकेत मिला है।
यह भी पढ़ें: Nokia ने हमेशा के लिए 12000 रुपए घटा दी इस Amazing 5G फोन की कीमत, देखें नया Price | Tech News
91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G भारत में सितंबर के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है। साथ ही यह भी पता चला है कि ये फोन्स देश में एक एक्सक्लूसिव Majestic Red कलर ऑप्शन में लॉन्च होंगे। ये हैंडसेट्स भारत में अतिरिक्त रंगों में पेश किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि Vivo V29 Pro को खास तौर से भारत के लिए बनाया गया है।
ड्यूल नैनो सिम को सपोर्ट करने वाले Vivo V29 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC और एंड्रॉइड 13-आधारित Funtouch OS 13 के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2,800 x 1,260 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
Vivo V29 5G को ग्लोबली 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया गया था। यह डिवाइस Himalayan Blue, Majestic Red, Purple Fairy और Space Black कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
ऑप्टिक्स के लिए Vivo V29 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी रियर सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2MP मोनोक्रोम कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। वहीं फ्रन्ट कैमरा ऑटोफोकस के साथ 50MP सेंसर से लैस है।
यह भी पढ़ें: 200MP के Awesome Camera के साथ Honor 90 की India Launching आज, देखें लाइव स्ट्रीम | Tech News
Vivo V29 5G में 4600mAh बैटरी दी जा सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। यह फोन 5G, 4G, Bluetooth, GPS, Beidou, GLONASS, NavIC और USB Type-C कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट कर सकता है।