Vivo V29 Series की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, देखें टॉप क्लास 5 फीचर | Tech news

Updated on 04-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Vivo V29 और Vivo V29 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन्स में एक AMOLED डिस्प्ले है।

Vivo V29 और V29 Pro का प्राइस और स्पेक्स यहाँ देखे जा सकते हैं।

Vivo ने भारत में अपनी Vivo V29 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन्स हैं। Vivo V29 Series के इन फोन्स को स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन में पेश किया गया है। आइए जानते है कि आखिर Vivo V29 Series का Price क्या है। इतना ही नहीं, हम जानेंगे कि Vivo V29 Series के टॉप 5 फीचर कौन से हैं।

Vivo V29 and Vivo V29 Pro Price in India (What is the price of vivo V29?)

Vivo V29 संरतफोन को दो रैम और स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया है, यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के अलावा 12GB रैम और 256GB (What is the price of vivo V29 256GB?) स्टॉरिज मॉडल में आता है। यह फोन क्रमश: 32999 रुपये और 36999 रुपये में आता है।

यह भी पढ़ें: Industry – First ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ जल्द भारत में आएगा Oppo Find N3 Flip, देखें डिटेल्स | Tech News

इसके अलावा Vivo V29 Pro (What is the price of V29 Pro in India?) को 8GB रैम और 256GB मॉडल में पेश किया गया है, इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB मॉडल को क्रमश: 39999 रुपये और 42999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन्स को आज से ही भारत में Pre-Order के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि फोन्स की सेल 10 October को होने वाली है, यह सेल Vivo V29 Pro की होगी। इसके अलावा Vivo V29 की सेल 17 october को होने वाली है। यह फोन Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे आप Croma, Reliance Digital, Vijay Sales और Bajaj Electronics से भी खरीदा जा सकता है।

Vivo V29 और Vivo V29 Pro Top 5 Feature

यहाँ अगर Vivo V29 और Vivo V29 Pro के Specifications की बात की जाए तो आपको बता देते है कि यह फोन्स 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले से लैस हैं। इसके अलावा यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलते हैं।

इतना ही नहीं, Vivo V29 को स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर पेश किया गया है, इसके अलावा Vivo V29 Pro को MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है।

कैमरा आदि की बात करें तो Vivo V29 में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा है, जो OIS के साथ आता है। इसके लावा इस फोन में एक 8MP का वाइड-ऐंगल कैमरा और एक 2MP का बोकह लेंस है। वहीं Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का पोर्ट्रेट लेंस और एक 8MP का वाइड ऐंगल लेंस भी है। दोनों ही फोन्स में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days में Poco M6 Pro 5G मिलेगा कौड़ियों के दाम! जानें पूरा Offer | Tech News

Vivo V20 Pro को Himalayan Blue Color के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें बैक पर Floating Mountain texture बैक पैनल है। हालांकि Vivo V29 में कलर बदलने वाला बैक पैनल दिया गया है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :