Vivo V29 Series को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि Vivo की ओर से आधिकारिक लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर सामने आए एक टीजर से फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। Microsite जो कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर नजर आ रही है, उसके अनुसार Vivo V29 Series के Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में 4 October को लॉन्च किया जाने वाला है।
जैसे ही आप Vivo.com पर क्लिक करते हैं तो यहाँ Know More जो Vivo V29 के लिए नजर आ रहा है पर क्लिक करते ही आपको नजर आता है कि “Stay Tunes till We Meet on 4 October”, इसका सीधा सा मतलब यही होता है कि Vivo V29 Series को भारत में 4 October को लॉन्च किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Jio AirFiber VS Airtel Xstream Fiber: प्लान्स, स्पीड और प्राइस के बीच देखें सबसे बड़े अंतर
Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन्स के बारे में कंपनी की वेबसाईट पर बहुत सी डिटेल्स भी सामने आई हैं। जैसे फोन का डिजाइन कैसा होने वल है।, इसके अलावा यह किस डायमेंशन पर लॉन्च होगा, इतना ही नहीं, फोन के कलर ऑप्शन भी सामने आ चुके हैं। इसके अलावा, फोन के कैमरा को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
Vivo के आगामी स्मार्टफोन Vivo V29 Series में 3D पार्टिकल डिजाइन होने वल है। इसके अलावा यह अलग अलग तीन कलर में आएगी। फोन्स को ग्राहक Himalayan Blue, Majestic Red और Space Black कलर्स में खरीद सकते हैं।
कैमरा आदि की बात करें तो Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में एक Sony IMX663 सेन्सर होने वाला है। इतना ही नहीं फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर भी देखा जा सकता है। फोन में एक 50MP का IMX766 सेन्सर भी हो सकता है।
यहाँ आपको बता देते है कि Vivo V29 के Global Model को स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, फोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं, स्टैन्डर्ड मॉडल में आपको एक 4600mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 80W की रैपिड चार्जिंग क्षमता के साथ आने वाली है।
Vivo V29 स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टॉरिज मिल सकती है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज भी मिल सकती है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि Pro मॉडल में भी ऐसे ही रैम और स्टॉरिज मॉडल मिल सकते हैं।