भारत में Vivo V29 Pro स्मार्टफोन को अभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। Vivo V29 स्मार्टफोन सीरीज में Vivo V29 और Vivo V20 Pro स्मार्टफोन्स हैं। Vivo V29 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39999 रुपये के आसपास है।
हालांकि इसी कीमत के आसपास भारत के बाजार में आपको Nothing Phone 2 भी मिल जाता है। यहाँ आज हम आपके लिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप Vivo V20 Pro और Nothing Phone 2 के प्राइस, स्पेक्स और फीचर की तुलना देखने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 देखने के लिए Airtel लाया धमाका ऑफर, जी भर के देखें इस्तेमाल करें Internet | Tech News
Vivo V20 Pro स्मार्टफोन को दो अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया गया है, इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल है। इस फोन की कीमत 39999 रुपये है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को इंडिया में 42999 रुपये में सेल किया जा रहा है।
इसके अलावा अगर Nothing Phone 2 की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम 128GB स्टॉरिज मॉडल को Flipkart पर इस समय 44999 रुपये में सेल किया जा रहा है। फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 49999 रुपये के आसपास है।
हालांकि फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल ग्राहकों को 54999 रुपये में मिलने वाला है। ऐसा हो सकता है कि Flipkart की The Big Billion Days Sale में यह फोन आपको सस्ते में मिल जाए।
आइए अब जानते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर एक दूसरे से कितने अलग हैं। आप यहाँ कीमत में अंतर देखकर ही समझ गए होंगे कि आखिर दोनों ही फोन्स में कितना अंतर होने वाला है। आइए शुरू करते हैं और आपको इन फोन्स के स्पेक्स और फीचर के बारे में जानकारी देते हैं।
यहाँ आपको बता देते है कि Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। कुलमिलाकर फोन में धांसू डिस्प्ले मिल रही है।
वहीं अगर Nothing Phone 2 की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.7-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में भी एक तगड़ी डिस्प्ले मौजूद है।
Vivo V29 Pro स्मार्टफोन के रैम और स्टॉरिज मॉडल के बारे में आप पहले ही जान चुके हैं, साथ ही इनकी कीमत नहीं आपको हम बात चुके हैं। यहाँ हम आपको बता देते है कि Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा Nothing Phone 2 की रैम और स्टॉरिज मॉडल भी आप जान चुके हैं।
Nothing Phone 2 में अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 Processor मिलता है। कुलमिलाकर दोनों ही फोन्स में दमदार पावर और परफॉरमेंस मिलती है, इसके अलावा रैम का अधिक होना ऐप्स की स्पीड को भी दोनों ही फोन्स में बढ़ा देता है।
Vivo V29 Pro स्मार्टफोन के कैमरा की चर्चा करें तो इस फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। यह कैमरा OIS के साथ आता है।
इसके अलावा फोन में एक 12MP का पोर्ट्रेट लेंस और एक 8MP का वाइड-ऐंगल कैमरा भी मिलता है। इस सेटअप को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन का कैमरा कैसा होगा।
अगर इसके अलावा हम Nothing Phone 2 की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Sony IMX890 सेन्सर मिलता है, फोन में एक 50MP का ही सेकन्डेरी कैमरा मिलता है।
इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। अलंकी इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Latest मिड-रेंजर Vivo V29 Pro की High – End OnePlus 11R के साथ भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगा भारी? Tech News
Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में एक 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा अगर Nothing Phone 2 की बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में एक 4700mAh की बैटरी मौजूद है।
दोनों ही फोन्स में बैटरी आपका एक दिन तो आराम से निकाल देने वाली है।