Vivo ने हाल ही में अपने Vivo V29 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह नया हैंडसेट V27 Pro के उत्तराधिकारी के तौर पर कुछ नए फीचर्स और बदलाव लेकर आया है। अब यह स्मार्टफोन देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे दो कलर ऑप्शंस हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
वीवो का यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB और 12GB + 256GB के दो वेरिएंट्स में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है और इसका टॉप-एंड वेरिएंट 42,999 रुपए में उपलब्ध है। इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर समेत सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Vi लाया धूम धड़ाका ऑफर, इन Plans के साथ फ्री में दे रहा 5GB डेटा, Reliance Jio-Airtel को मात | Tech News
कंपनी नए V29 Pro पर कुछ लॉन्च ऑफर भी पेश कर रही है। मेनलाइन चैनल्स से इस स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहक 4000 हजार रुपए तक के अतिरिक्त अपग्रेड बोनस के साथ 10% तक कैशबैक पा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन चैनल्स के जरिए इसे खरीदने पर आपको HDFC और SBI बैंक कार्ड्स पर 3500 रुपए तक का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा।
Vivo के इस फोन का मेन हाईलाइट अपडेटेड स्मार्ट ऑरा रिंग लाइट है जो अब गर्म और ठंडे दोनों टोन्स के साथ आता है जिन्हें यूजर्स एडजस्ट कर सकते हैं। यह जगह के आधार पर अपने आप भी एडजस्ट हो सकता है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच OS 13 पर चलता है।
यह भी पढ़ें: Vivo PMLA Case: जानिए Lava के MD के साथ आखिर क्यों ED ने गिरफ्तार किए ये लोग, क्या है पूरा माजरा | Tech News
फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 50MP OIS मेन सेंसर मिल रहा है। यह 2x प्रो पोर्ट्रेट लेंस के साथ आने वाला V सीरीज का पहला फोन है। इसके अलावा इसमें 50MP Eye AF सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह हैंडसेट 4600mAh बैटरी पर चलता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।