Vivo V29 Lite 5G ने गूगल प्ले कंसोल पर अपनी मौजूदगी दर्ज की, जल्द हो सकता है लॉन्च

Updated on 19-Apr-2023
HIGHLIGHTS

गूगल प्ले कंसोल पर नजर आया Vivo V29 Lite 5G

स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आएगा Vivo V29 Lite 5G

Vivo V29 Lite होगा Vivo Y78 5G का रीब्रांडेड वर्जन

Vivo कई बढ़िया स्मार्टफोंस पेश कर रहा है जो अलग-अलग कीमतों में आते हैं। Vivo V-series में एक नया स्मार्टफोन जल्द ही एंट्री लेने वाला है जो Vivo V29 Lite 5G हो सकता है। Vivo V29 Lite 5G को गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर देखा गया है। हालांकि, Vivo ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। 

Google Play Console लिस्टिंग से इसके डिजाइन और स्पेक्स भी सामने आए हैं। 

ऐसा हो सकता है Vivo V29 Lite 5G का लुक

Vivo V29 Lite 5G में मिलेगी HD+ डिस्प्ले

Google Play Console लिस्टिंग से Vivo V29 Lite 5G के डिजाइन का पता चलता है। इससे केवल फोन का फ्रन्ट लुक पता चलता है। गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस लीक से पता चला है कि फोन में HD+ डिस्प्ले मिलेगी और फ्रन्ट कैमरा को वॉटरड्रॉप नौच में रखा जाएगा। 

Vivo V29 Lite 5G स्पेक्स

Vivo V29 Lite क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस होगा जिसकी क्लाक स्पीड 2.2GHz होगी। डिवाइस एड्रेनो 619 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के साथ आएगा। 

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। लिस्टिंग के मुताबिक डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। 

Vivo V29 Lite 5G को गूगल प्ले कंसोल पर Vivo V2244 मॉडल नंबर दिया गया है। Vivo Y78 को गूगल प्ले और 3C वेबसाइट पर इसी मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। Vivo V29 Lite 5G की बात करें तो यह Vivo Y78 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :