Vivo V27 अगले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। लाइनअप में V27, V27 Pro, और V27e वेरिएंट्स शामिल होने की उम्मीद है। ब्रांड पिछले कुछ दिनों से इन अपकमिंग पेशकशों को टीज़ कर रहा है। ये स्मार्टफोंस पिछले साल लॉन्च हुए V25 लाइनअप के उत्तराधिकारी के रूप में आएंगे। Vivo V27 सीरीज पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुई S16 सीरीज का रिब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
https://twitter.com/Vivo_India/status/1628649759753011201?ref_src=twsrc%5Etfw
Vivo V27 सीरीज 1 मार्च को ग्लोबली लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे (IST) शुरू होगा। लॉन्च इवेंट ब्रांड के सोशल हैंडल्स पर लाइव स्ट्रीम होने की संभावना है। इसे वीवो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है।
टीज़र्स के अनुसार, Vivo V27 सीरीज 120Hz डिस्प्ले और एक सेंटर-अलाइंड पंच-होल कटआउट के साथ आएगी। इसमें 3D कर्व्ड एजेस के साथ एक 60-डिग्री स्क्रीन कर्वेचर होगा जो एर्गोनोमिक ग्रिप ऑफर करेगा। Vivo V27 सीरीज में एक बड़े आयताकार कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर्स, एक LED फ्लैश और एक LED रिंग लाइट शामिल होगी। टीज़र में बताया गया है कि इस अपकमिंग पेशकश में 1/1.56” Sony IMX766V सेंसर होगा, हालांकि, अभी यह देखना बाकी है कि यह V27 के किस मॉडल के साथ आएगा। फोन के तीनों मॉडल्स में OIS सपोर्ट शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। Vivo V27 सीरीज के खासकर रेगुलर और प्रो मॉडल्स में इसकी पिछली जनरेशन की Vivo V25 सीरीज की तरह कलर-चेंजिंग बैक पैनल होने की संभावना है।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
Vivo V27, 27 Pro, और 27e क्रमश: डायमेंसिटी 7200, डायमेंसिटी 8200 और हीलिओ G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की अफवाह है।
Vivo V27 Pro, Rs 40000 की शुरुआती कीमत के साथ आने की अफवाह है, वहीं रेगुलर V27 की कीमत लगभग Rs 35,000 रखी जा सकती है।