Vivo V27 Pro आ चुका है सेल में, ऑफर खत्म होने से पहले खरीद लें फ्लिपकार्ट डिस्काउंट के साथ

Updated on 06-Mar-2023
HIGHLIGHTS

भारत में Vivo V27 Pro की सेल में खरीदें के लिए उपलब्ध है

Vivo V27 Pro तीन मेमोरी ऑप्शन्स में आता है

ऑनलाइन खरीदारों को बैंक कार्ड्स पर Rs 3,000 (~$37) का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा

वीवो ने 1 मार्च को भारत में Vivo V27 और V27 Pro लॉन्च किए थे। इसका वनीला मॉडल 23 मार्च को सेल के लिए जाने वाला है, जबकि देश में सेल फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए शुरू हो चुकी है। 

इसे भी देखे: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

Vivo V27 Pro की भारतीय कीमत

Vivo V27 Pro तीन ऑप्शन्स में आता है जिनमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल है। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 37,999 (~$465), Rs 39,999 (~$489) और Rs 42,999 (~$526) रखी गई है। हैंडसेट 1 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया था और आज से यह खरीदने के लिए भी उपलब्ध हो चुका है। 

इसे भी देखे: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

V27 Pro को दो रंगों में खरीदा जा सकता है: नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू। V27 Pro के ऑनलाइन खरीदारों को HDFC, ICICI और कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड पर Rs 3,000 (~$37) का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा, वहीं जो लोग इस डिवाइस को ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदते हैं वे ICICI, कोटक महिंद्रा बैंक और HDB वित्तीय सेवाओं के साथ Rs 3,500 (~$43) तक का कैशबैक पा सकते हैं। 

Vivo V27 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V27 Pro में 6.78-इंच की AMOLED FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले, डायमेंसिटी 8200 चिपसेट, LPDDR4x रैम, UFS 3.1 स्टोरेज और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है। इसमें ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा और 50-मेगापिक्सल (OIS के साथ सोनी IMX766V) + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) का ट्रिपल कैमरा यूनिट शामिल है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 OS के साथ फनटच OS 13 और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे अन्य फीचर्स भी ऑफर करता है। 

इसे भी देखे: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

Vivo V27 डायमेंसिटी 7200 चिप द्वारा संचालित है। V27 की बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स इसके प्रो वर्जन के समान हैं। इसकी कीमत Rs 32,999 (~$404) से शुरू होती है। 

इसे भी देखे: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :