आज भारत में लॉन्च होंगे Vivo के कलर बदलने वाले स्मार्टफोन, कैमरा भी होगा शानदार, यहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग
वीवो वी25 सीरीज़ आज, 17 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी।
नई सीरीज़ में दो स्मार्टफोन होने वाले हैं। इस सीरीज के अंतर्गत वीवो वी25 प्रो और वीवो वी25 रेगुलर स्मार्टफोन होने वाले हैं।
कंपनी ने प्रो मॉडल के बारे में कुछ डिटेल्स भी साझा किए हैं, जिसमें कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर को लेकर जानकारी मिल रही है।
वीवो वी25 सीरीज़ आज, 17 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। नई सीरीज़ में दो स्मार्टफोन होने वाले हैं। इस सीरीज के अंतर्गत वीवो वी25 प्रो और वीवो वी25 स्मार्टफोन होने वाले हैं। यह एकदम पिछले वीवो वी23 सीरीज़ के जैसे ही नजर आ रहा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी ने प्रो मॉडल के बारे में कुछ डिटेल्स भी साझा किए हैं, जिसमें कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर को लेकर जानकारी मिल रही है। वीवो वी25 रेगुलर के बारे में अभी तक कोई भी स्पष्ट डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। हालांकि हम उम्मीद कर सकते हैं कि दोनों में एक जैसे फीचर होंगे, हालांकि इसपर भी अभी पुष्टि सामने नहीं आई है। हालांकि दोनों का डिजाइन एक जैसा ही लग रहा है। वीवो वी25 प्रो में कलर चेंज करने वाला एक बैक पैनल मिलने वाला है, ऐसा ही कुछ हम सभी ओप्पो एफ21 सीरीज में देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp जल्द यूजर्स के लिए लाएगा अवतार प्रोफाइल फोटो फीचर, जानें डिटेल
भारत में वीवो वी25 फोन कब लॉन्च होंगे?
Vivo V25 और V25 Pro देश में दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होंगे। फोन वीवो के आधिकारिक चैनलों और फ्लिपकार्ट जैसे पार्टनर प्लेटफॉर्म के जरिए रिटेल किए जाने वाले हैं।
फैंस लाइवस्ट्रीम को यूट्यूब और वीवो इंडिया के सोशल मीडिया चैनल्स पर देख सकते हैं। हालांकि आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि स्मार्टफोन्स को आज से ही सेल के लिए लाया जाने वाला है या नहीं, इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Stay tuned for Magical nights with vivo V25 Pro!
Launching on 17.08.2022 to #DelightEveryMoment.Know More: https://t.co/MXzJtFOeLR #Magicalphone #vivoV25Series #V25Pro pic.twitter.com/vK0IQNWxou
— Vivo India (@Vivo_India) August 16, 2022
वीवो वी25 प्रो में कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इंटरनेट पर पहले से ही वीवो वी25 प्रो के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं। जानकारी मिल रही है कि स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का OIS- इनेबल्ड प्राइमेरी कैमरा होने वाला है। जानकारी यह भी मिल रही है यह भी पता चला है कि सेकेंडरी कैमरा 32-मेगापिक्सल के आई एएफ सेल्फी कैमरे के साथ ईआईएस (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह भी जानकारी मिल रही है कि स्मार्टफोन 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: डेल ने भारत में पेश किया नया एक्सपीएस 13 लैपटॉप
The vivo V25 Pro, the #MagicalPhone is almost here!
Just 1 day to #DelightEveryMoment!Know More: https://t.co/MXzJtFOeLR
#vivoV25Pro #V25Series pic.twitter.com/2rC2oZ96Y8
— Vivo India (@Vivo_India) August 16, 2022
वीवो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इनमें से कुछ स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि की है। उदाहरण के लिए, कैमरा और बैटरी को लेकर जो लीक आ रहे हैं, वह सही है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। 4,830mAh की बैटरी यूनिट है, लेकिन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, वेरिएंट में से एक मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 1300 SoC को पैक करता है, जो नए लॉन्च किए गए OnePlus Nord 2T 5G को भी पावर देता है।
जानकारी के अनुसार, भारत में वीवो वी25 प्रो के दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाने वाला है, इसमें 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज मॉडल होंगे। प्राइस आदि की बात करें तो आपको जानकारी दे देते है कि बेस वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये से कम हो सकती है। हालांकि इसपर भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile