मिड-जुलाई में लॉन्च हो सकती है Vivo की V25 सीरीज़, कीमत होगी 30-40 हज़ार के बीच
Vivo V25 सीरीज़ अगले महीने होगी लॉन्च
V23 सीरीज़ की जगह लेगी Vivo की नई सीरीज़
दो फोंस आएंगे V25 सीरीज़ के तहत
Vivo जल्द भारत में V25 series स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। V25 सीरीज़ को इस साल फरवरी में पेश की गई V23 सीरीज़ की जगह लाया जाएगा। Vivo V25 series के तहत दो फोंस V25 और V25 Pro आएंगे।
यह भी पढ़ें: Bharti Airtel ने भी शुरू की Jio की तरह मिस्सड कॉल अलर्ट सुविधा, कैसे करेगा काम
TechYorker की रिपोर्ट से पता चला है कि Vivo V25 सीरीज़ को जुलाई 2022 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo के आगामी स्मार्टफोंस के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को मिड-जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, V25 की कीमत Rs 30,000 हो सकती है जबकि V25 Pro को Rs 40,000 में पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट से Vivo V25 और Vivo 25 Pro के स्पेक्स का पता चला है। खबरें यह भी हैं कि भारत में आने वाला Vivo V25 Pro दरअसल Vivo S15 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा। नई रिपोर्ट से भी इन्हीं स्पेक्स की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V25 में 6.62 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। डिवाइस स्नैपड्रैगन 778G या मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1200 SoC द्वारा संचालित होगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W या 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस को V23 जैसा फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Netflix ने की Squid Game सीज़न 2 की पुष्टि, सामने आया टीज़र
फोन के बैक V25 Pro जैसा कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Pro मॉडल की बात करें तो यह Dimensity 8100 प्रॉसेसर के साथ आएगा और इसमें 6.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।