वीवो वी25 प्रो (Vivo V25 Pro) के लॉन्च के कुछ हफ्ते बाद ही वीवो वी25 (Vivo V25) को अब इंडिया के मार्किट में लॉन्च कर दिया गया है। नया स्मार्टफोन भी पिछले स्मार्टफोन की तरह ही एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस 5G फोन का डिजाइन वीवो वी25 प्रो (Vivo V25 Pro) जैसा है और आपको स्टैंडर्ड मॉडल पर कलर चेंजिंग ग्लास बैक पैनल मिल रहा है।
Vivo V25 Pro मॉडल को 40,000 रुपये से कम में पेश किया गया था, लेकिन वीवो ने अब उन लोगों के लिए अधिक किफायती वर्जन की घोषणा की है जो 30,000 रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते हैं। हैंडसेट को ब्लू और ब्लैक कलर में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। आइए जानते है कि आखिर Vivo V25 स्मार्टफोन आपको किस कीमत में मिलेगा और इसके स्पेक्स आदि कैसे हैं।
यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत
वीवो वी25 (Vivo V25) 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है, यानि इस फोन की शुरुआती कीमत यही है, इसके अलावा 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन भी आपको इस फोन में मिलता है। इसकी कीमत 31,999 रुपये है। यह रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और अन्य सहित ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए भी उपलब्ध होगा। जो लोग स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर रहे हैं, वे ICICI बैंक या SBI बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे।
इस लेटेस्ट फोन यानि वीवो वी25 स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन है जो कुछ ऐसा है जो हम केवल बजट फोन पर देखते हैं। इसमें 6.44 इंच की स्क्रीन है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट करती है। यह AMOLED स्क्रीन है जो 90Hz पर रिफ्रेश होती है।
इतना ही नहीं, यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 SoC पर काम करने वाला फोन है, इस प्रोसेसर को हम OnePlus Nord CE 2 जैसे कई मिड-रेंज फोन के अंदर भी देख चुके हैं। फोन 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज से लैस है। फोन में आपको एंड्रॉइड 13 के बजाय एंड्रॉइड 12 का सपोर्ट मिलता है। फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। कैमरा ऐप में नाइट मोड, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, व्लॉग मूवी और डुअल व्यू जैसे फीचर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेंसर है।
यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'