44MP कैमरा से लैस Vivo V23e भारत में हो गया है लॉन्च, आज से शुरू हो गई है सेल
Vivo V23e भारत में हो गया है लॉन्च
44MP कैमरा से लैस है Vivo V23e
Rs 25,990 है Vivo V23e की कीमत
Vivo V23e 5G मिड-रेंज फोन भारत में लॉन्च हो गया है और फोन के फ्रंट पर 44MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है और डिवाइस एंडरोइड 12 (Android 12) पर काम करता है। यह V23 series का तीसरा फोन है, इससे पहले सीरीज़ में प्रीमियम V23 और V23 Pro फोंस उपलब्ध हैं। Vivo V23e 5G की भारतीय कीमत Rs 25,990 रखी गई है और आप डिवाइस को आज से ही खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मिल गया है कमाई करने का नया तरीका, Google Maps से कर सकते हैं ये काम
V23 और V23 Pro की तरह ही, V23e भी सनशाइन गोल्ड कलर में आया है जो फ्लूरोइट AG ग्लास बैक पैनल के साथ आया है जो डिवाइस को शिमरी लुक देता है और यह इसे स्मज व फिंगरप्रिंट से बचाएगा। डिवाइस का आउटर फ्रेम फ्लैट है जो V23 जैसा दिखाई देता है। फोन को मिडनाइट ब्लू कलरवे में पेश किया गया है। V23e एक स्लिम और लाइट फोन है और इसकी मोटाई 7.32mm है और इसका वज़न 172g ग्राम है।
Vivo V23e स्पेक्स
V23e में 6.44 इंच की 1080p AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी रिफ्रेश रेट 60Hz है व डिवाइस में वॉटरड्रॉप नौच मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 44MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो ऑटोफोकस के साथ काम करता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट दिया गया है और इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: MPR पर पूरे Rs 10,000 के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है Tecno Pova 5G
डिवाइस एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है। फोन में 4,050mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
V23e में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा व 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।
Vivo V23e कीमत
Vivo ने भारत में V23e 5G को लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत Rs 25,990 है। यह प्राइस डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन की सेल 21 फरवरी से शुरू हो गई है और फोन को Vivo India E-store व विवो पार्टनर रीटेल स्टोर्स द्वारा खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: OMG! इंडिया में लॉन्च हुआ अब तक का सबसे सस्ता 6GB रैम वाला फोन, कीमत मात्र 7,499 रुपये