वीवो ने पुष्टि की है कि वह 23 नवंबर को Vivo V23e 5G लॉन्च करेगा। हालांकि कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च के बारे में किसी भी डीटेल की घोषणा नहीं की है, इसने पुष्टि की है कि फोन थाईलैंड में लॉन्च होगा क्योंकि कंपनी ने पहले ही बड़े पैमाने पर डिवाइस को लेकर इस देश में की टीज़र जारी किए थे। यह भी पढ़ें: Airtel के इन दो प्लांस में कांटे की टक्कर, केवल 1 रुपये के अंतर में अनलिमिटेड ऑफरिंग, देखें डीटेल
टीज़र फोन के डिज़ाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाया रहा है। 5G वैरिएंट का लॉन्च 4G मॉडल – Vivo V23e – के वियतनाम में लॉन्च होने के बाद होगा। टीज़र से पता चलता है कि वीवो वी23ई 5जी का डिज़ाइन 4जी मॉडल जैसा ही होगा। हालाँकि, पिछली रिपोर्टों के अनुसार, डिवाइस के स्पेक्स कुछ अलग हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
https://twitter.com/chunvn8888/status/1454704437612597249?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर हम इस ट्वीट पर ध्यान दें तो सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में एक वाटरड्रॉप नॉच होने वाला है, जिसमें सेल्फ़ी कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में ग्लास बैक के साथ एक प्लास्टिक फ्रेम होने वाला है। Vivo V23e मोबाइल फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आएगा। इसके अलावा फोन में आपको एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा देखने को मिलेगा। हालांकि इसके अलावा फोन में आपको एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक मैक्रो लेंस मिलने वाला है। इस फोन के जल्द ही वियतनाम में लॉन्च होने की खबर है। हालांकि इसके अलावा इसे इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स एक बार कर लें ये रिचार्ज तो 2 साल के लिए हो जाएंगे फ्री, Airtel और Vi को लगा तगड़ा झटका
Vivo V23e स्मार्टफोन को एक लीक पिक्चर में देखा गया है। हालांकि एक वीडियो में इसके डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आई है। Vivo V23e में एक वाटरड्रॉप नॉच होने वाला है, जो 50MP के सेल्फ़ी कैमरा के लिए होगा। इस फोन में आपको एक प्लास्टिक फ्रेम के साथ बैक पैनल पर ग्लास नजर आने वाला है।
इस स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है, आपको बात देते है कि फोन में आपको एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा देखने को मिलेगा, इतना ही नहीं फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी नजर आने वाला है। Vivo V23e मोबाइल फोन में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है। इसके अलावा आपको बात देते हैं कि फोन में mediatek का Dimensity Processor होगा।
यह भी पढ़ें: Vi की तगड़ी चाल से मुश्किल में पड़ गए Airtel-Jio, देखें Vi ने का किया है धमाका
Vivo V23e मोबाइल फोन में आपको एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट और FunTouch OS 12 के सपोर्ट के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलने वाला है। फोन में एक 4030mAh की बैटरी के साथ ही 44W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि Vivo V23e मोबाइल फोन को VND 10 million यानि लगभग 32,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।