भारत में 21 फरवरी को लॉन्च होने वाला है Vivo V23e 5G, Dimensity 810 SoC से होगा लैस

Updated on 16-Feb-2022
HIGHLIGHTS

Vivo V23e 5G को भारत में इस दिन किया जाएगा सेल

जानें क्या होगी Vivo V23e 5G की कीमत

Rs 25,000 और Rs 30,000 के बीच होगी Vivo V23e 5G की कीमत

Vivo V23e कंपनी का आगामी V-सीरीज़ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है जो पिछले महीने लॉन्च हुए Vivo V23 और V23 Pro फोंस की जगह लेगा। कंपनी ने फोन को ट्वीट के ज़रिए टीज़ करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक फोन की लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है। अब टिप्सटर Mukul Sharma ने खुलासा किया है कि फोन को भारत में 21 फरवरी को पेश किया जाएगा। हैंडसेट मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट के साथ नवम्बर में थायलैंड में पेश किया गया था। डिवाइस में 44MP सेल्फी कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

https://twitter.com/stufflistings/status/1493197184996560898?ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें: Samsung के आगामी 5G फोन की भारतीय कीमत आई सामने, जानें कैसा होगा फोन का डिज़ाइन

क्या हो सकती है Vivo V23e की कीमत

91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V23e को Rs 25,000 और Rs 30,000 के बीच पेश किया जाएगा। सही जानकारी हमें अगले हफ्ते लॉन्च के समय पता चलेगी।

Vivo V23e स्पेक्स

Vivo V23e में 6.44 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और इसका रेजोल्यूशन 2400 X 1080 पिक्सल होगा। डिवाइस में वॉटरड्रॉप नौच के अंदर सेल्फी कैमरा को रखा जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.1, GPS, और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा। फोन एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है। उम्मीद है कि भारत में फोन Android 12 OS पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: Airtel Rs 299 में यूजर्स को दे रहा है ढेरों बेनिफ़िट, लेकिन Jio का यह रिचार्ज पड़ रहा है महंगा…

फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और गेमिंग के लिए इसे Mali-G57 MC2 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 4,050mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा।

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, एक LED फ्लैश, f/2.2 अपर्चर का 8MP वाइड-एंगल सेन्सर और 2MP का तीसरा सेन्सर f/2.4 अपर्चर के साथ काम करता है। डिवाइस में 44MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :