भारतीय लॉन्च से पहले लीक हुई Vivo V23 सीरीज़ की कीमत, जानें यहां

Updated on 05-Jan-2022
HIGHLIGHTS

Vivo V23 सीरीज़ को 5 जनवरी को किया जाएगा लॉन्च

ये होगी Vivo V23 सीरीज़ की कीमत

ये होगी Vivo V23 सीरीज़ की कीमत

Vivo V23 को 5 जनवरी 2022 को भारत में लॉन्च किया जाना है। एक नए लीक से V23 स्मार्टफोन सीरीज़ की आधिकारिक कीमत का पता चला है। यह नया लीक ऑनलाइन रीटेलर के ज़रिए सामने आया है।

यह भी पढ़ें: लंबे इंतज़ार के बाद लॉन्च हुआ Samsung का यह फ्लैगशिप 5G फोन, क्या बनाता है इसे खास

यह कीमत सबसे पहले @yabhishekhd द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया है। हालांकि, ऑनलाइन सेलर Vijay Sales द्वारा साझा की गई कीमतें कितनी सही होंगी कितनी नहीं वो तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा। लेकिन Abhishek Yadav ने ट्वीट में कीमत और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी साझा की है।

https://twitter.com/yabhishekhd/status/1478215028105170949?ref_src=twsrc%5Etfw

Vivo V23 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 31,990 (लगभग 430 US डॉलर) होगी और 12GB+256GB वेरिएंट को Rs 35,990 (लगभग 483 US डॉलर) में पेश किया जाएगा।

बात करें Vivo V23 Pro 5G की तो डिवाइस के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 41,990 (लगभग 564 US डॉलर) होगी। इसके अलावा, डिवाइस के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत Rs 45,990 (लगभग 617 US डॉलर) होगी।

Vivo V23 5G स्पेक्स

वीवो (Vivo) वी23 (V23) प्रो (Pro) के दो रंगों सनशाइन गोल्ड और स्टारडस्ट ब्लैक में आने की उम्मीद है। सनशाइन गोल्ड फिनिश में एजी ग्लास की एक लेयर होने वाली है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह सूरज की रोशनी पड़ने पर अपने रंग को बदलने वाली है। 

Vivo V23 Pro में 6.56-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसमें एक चौड़ा नॉच कटआउट है जिसमें दो सेल्फी कैमरे हैं। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिप द्वारा संचालित है जैसा कि वीवो (Vivo) की वेबसाइट पर दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: नए साल की शुरुआत में खरीद सकते हैं 108MP कैमरा वाले ये फोंस, जो आपको ज़रूर आएंगे पसंद

फोन में चुनने के लिए 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं। यह एंड्रॉइड 12 पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है। वी23 (V23) प्रो (Pro) में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें 108MP कैमरा, 120 डिग्री एफओवी के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है। इसके अलावा फोन में आपको 105-डिग्री FOV के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है। इतना ही नहीं आपको जानकारी के लिए बता देते है कि वीवो (Vivo) ने V23 प्रो (Pro) में 4,300mAh की बैटरी दी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :