digit zero1 awards

Flipkart हुआ Vivo फैंस पर महरबान, पूरे Rs 3000 डिस्काउंट के साथ मिल रहा है नया Vivo V23 Pro

Flipkart हुआ Vivo फैंस पर महरबान, पूरे Rs 3000 डिस्काउंट के साथ मिल रहा है नया Vivo V23 Pro
HIGHLIGHTS

Vivo V23 Pro फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है पूरे Rs 3000 डिस्काउंट के साथ

HDFC कार्ड से पेमेंट कर पा सकते हैं इतना डिस्काउंट

2 से 15 फरवरी तक मिल रहा है यह ऑफर

Vivo V23 Pro 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था और अब डिवाइस को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डिस्काउंट रेट (discount rate) पर खरीदा जा सकता है। बता दें डिवाइस में 108MP कैमरा, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन की कीमत (phone price) Rs 3890 है। अगर आप इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एचडीएफ़सी (HDFC) बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो Rs 3000 का इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount) पा सकते हैं। इसके अलावा, फोन को Rs 1,333 की EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह ऑफर 2 फरवरी से 15 फरवरी तक मिलने वाला है। यहां से खरीदें

vivo v23 pro

Vivo V23 Pro में 6.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन (smartphone) डिमेन्सिटी 1200 SoC द्वारा संचालित है और इसे 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन एंडरोइड 12 पर काम करता है। Vivo का यह फोन भारत में पहला रंग बदलने वाला स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें: BSNL के 107 रुपये वाले प्लान से पिछड़ गए Airtel-Vi-Jio, अपनी आँखों से देखें बेनेफिट

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन (smartphone) में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकंडरी कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पर ड्यूल सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जो 50MP और 8MP का सेटअप है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस 4300mAh बैटरी (battery) से लैस है जो 44W फास्ट चार्जिंग (fast charging) सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency में निवेश करने वालों के लिए अच्छी या बुरी है ये खबर? खुद ही देख लें

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo