Vivo ने पेश किया बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर खरीदने को दौड़ पड़ेंगे

Vivo ने पेश किया बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर खरीदने को दौड़ पड़ेंगे
HIGHLIGHTS

Vivo की ओर से V21 सीरीज के तहत नए डिवाइस को लॉन्च किया है।

कंपनी ने अपनी पुरानी लाइनअप में लॉन्च किया है, उसे कंपनी की ओर से वीवो वी21एस 5जी (Vivo V21s 5G) नाम दिया गया है।

वीवो के इस नए स्मार्टफोन में 8GB रैम और 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

Vivo की ओर से V21 सीरीज के तहत नए डिवाइस को लॉन्च किया है। जिस फोन को कंपनी ने अपनी पुरानी लाइनअप में लॉन्च किया है, उसे कंपनी की ओर से वीवो वी21एस 5जी (Vivo V21s 5G) नाम दिया गया है। यह 5G फोन शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है, यहाँ आपको बता देते है कि इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इतना ही नहीं, इसमें आपको पावरफुल डाइमेंसिटी प्रोसेसर भी मिल रहा है। आपको बता देते है कि इसी सीरीज में कंपनी की ओर से वीवो वी23 (Vivo V23) और वी25 (Vivo V25) सीरीज के स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

वीवो के इस नए स्मार्टफोन में 8GB रैम और 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको कैसे स्पेक्स और फीचर मिल रहे हैं, इसके अलावा इसकी कीमत क्या है। 

वीवो V21s 5G (Vivo V21s 5G)  की कीमत और सेल डिटेल्स 

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो आपको बता देते है कि इस फोन को आप यानि Vivo V21s 5G को आप NT $11,490 यानी भारतीय रुपये में करीब 30,050 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस स्मार्टफोन को ताइवान में लॉन्च किया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन- डार्क ब्लू और कलरफुल में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 

Vivo V21s 5G

वीवो वी21एस 5जी (Vivo V21s 5G) के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो Vivo V21s 5G फोन में 6.44-इंच AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन देखें तो आपको बता देते हैं कि यह एक FHD+ 2404 x 1080 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला पैनल है। प्रोसेसर आदि की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में डायमेंसिटी 800U प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन Android 12 OS पर चलता है, हालांकि इसमें FunTouch OS 12 की स्किन दी गई है। फोन में 4,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे आदि को देखें तो आपको बता देते है कि Vivo V21s 5G में OIS सपोर्ट के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, OIS सपोर्ट वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी इसमें मौजूद है। 

नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo