अगर आप विवो (Vivo) फैन हैं तो आपके लिए एक बेहद खास खबर है। दरअसल, अमेज़न (Amazon) विवो वी21 5G (Vivo V21 5G) पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है। स्मार्टफोन में 64MP का कैमरा सेटअप और 4000mAh की बैटरी मिल रही है। स्मार्टफोन को बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
Vivo V21 5G की कीमत Rs 29990 से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत Rs 32,990 है। इस दौरान अगर आप अमेज़न से HDFC कार्ड द्वारा यह फोन खरीदते हैं तो Rs 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही इसे Rs 1412 की मासिक EMI पर खरीदने का विकल्प भी मिल रहा है। यहां से खरीदें
Vivo V21 5G एंडरोइड 11 पर आधारित फनटच OS 11.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,404 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 व रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U SoC द्वारा संचालित है आर इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेन्सर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। रियर कैमरा को LED फ्लैश मॉड्यूल व OIS सपोर्ट भी दिया गया है। Vivo V21 5G के फ्रंट पर 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा को दिल LED सेल्फी फ्लैश के साथ लाया गया है।
यह भी पढ़ें: KGF 2 की ट्रेलर रिलीज़ डेट आई सामने, इस दिन रिलीज़ होगी Yash की अपकमिंग फिल्म
Vivo V21 5G में 128GB व 256GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। विवो ने फोन में 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।