Vivo ने आज भारत में अपना Vivo U10 smartphone लॉन्च कर दिया है और डिवाइस का शुरुआती price Rs 8,990 रखा गया है। Vivo U10 में AI ट्रिपल कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 18w फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
Vivo U10 Specifications
Vivo U10 को 6.35 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और डिवाइस दो रंगों इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक विकल्प में पेश किया जा रहा है। इसके अलावा फोन में 5000mah की बैटरी दी गई है जो 18w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Smartphone को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665AIE प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए फोन में अल्ट्रा गेम मोड को भी शामिल किया गया है, साथ ही फोन में डार्क मोड भी मिल रहा है।
बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो फोन के बैक पर AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें के 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है तथा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी शामिल किया गया है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo U10 Price और Availability
Vivo U10 का प्राइस 8,990 रूपये से शुरू होता है जो कि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। इसके अलावा, 3GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9,990 रूपये तथा 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 10,990 रूपये रखी गई है। स्मार्टफोन की पहली सेल 29 सितम्बर को Amazon इंडिया और विवो के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस को SBI कार्ड द्वारा खरीदने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है तथा फोन को 6 महीने तक की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।