विवो X6 प्लस स्मार्टफ़ोन जल्द ही बाज़ार में लॉन्च होने वाला है. लेकिन इसके लॉन्च के पहले ही इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. इस बार भी इस स्मार्टफ़ोन से संबंधित एक जानकारी सामने आई है. दरअसल खबर है कि कंपनी की विवो X6 सीरीज में तीन फोन लॉन्च करने की योजना बनाई है. विवो X6 को चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना लिस्ट किया गया है, इसे तीन वर्जन में लिस्ट किया गया है, जो हैं, विवो X6 L और विवो X6 प्लस D और विवो X6 A.
इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन के दो ही वर्जन को टीना पर लिस्ट किया गया था. विवो X6 प्लस L और विवो X6 प्लस D. इन दोनों फोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था.
इससे पहले मिली जानकारियां के अनुसार विवो X6 और विवो X6 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो X20 चिपसेट पर आधारित होंगे. वाइबो वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नए चिपसेट के अलावा यह फोन 4G LTE तकनीक से भी लैस होगा.
इसके अलावा, अगर बात करें इन स्मार्टफोंस के लुक कि तो, मुख्य पैनल पर बड़ी डिसप्ले होने की उम्मीद है और पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में दाएं पैनल में वॉल्यूम और पावर बैटन हैं जबकि बाएं पैनल में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा.
वैसे इससे पहले चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वाइबो पर यह जानकारी शेयर की गई थी कि 30 नवंबर को विवो X6 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है.
इससे पहले विवो ने इस स्मार्टफ़ोन से संबंधित एक फोटो शेयर की थी जिसमें X6 में फिंगरप्रिंट होने की बात कही गई है. कंपनी ने नए फोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर में 360 डिग्री रोटेशन क्षमता होने की बात कही है जिससे फिंगरप्रिंट स्कैनर में किसी भी एंगल से अपनी फिंगर टच कर इसे लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.
इसी के साथ फोन में बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है. इसमें फिंगरप्रिंट के माध्यम से पेमेंट ऑप्शन भी होगा. यह खबर सबसे पहले जीएसएम अरीना पर प्रकाशित की गई है.
इस फोटोग्राफ से पहले भी वीवो ने X6 मॉडल के बारे में थोड़ी जानकारी दी थी. कंपनी ने इससे पहले एक फोटो शेयर किया था जिसमें वीवो X6 में 4GB रैम और 4G LTE सपोर्ट होने की जानकारी दी गई थी. इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 1GB ग्राफिक्स मैमोरी और 4mm पतला होने की बात कही गई है.