7300mAh की धमाका बैटरी और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च होगा Vivo T4 स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही देख लें प्राइस

Vivo T4 स्मार्टफोन को इसी महीने लॉन्च किया जाने वाला है।
इस समय Vivo T4 के प्राइस, कैमरा और डिस्प्ले की डिटेल्स जान सकते हैं।
इसके अलावा Vivo T4 में 7300mAh की बड़ी बैटरी भी होने वाली है।
Vivo जल्द ही इंडिया के बाजार में अपने नए फोन Vivo T4 को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा है। यह फोन Vivo T4 हो सकता है। वीवो के इस फोन को 25,000 रुपये के अंदर की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर वीवो फोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लीक और रुमर्स के माध्यम से Vivo के इस फोन को लेकर काफी कुछ सामने आया है। ऐसा माना जा रहा है कि Vivo T4 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा फोन को तीन अलग अलग वैरिएन्ट में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको क्या क्या मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: 7200mAh की जम्बो बैटरी के साथ आएगा Realme GT 7 स्मार्टफोन, पेंसिल जैसा होगा पतला
Vivo T4 के स्पेक्स और फीचर कैसे होने वाले हैं?
ऐसा सामने आ रहा है कि इस फोन में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होने वाले हैं। इसके अलावा इस फोन को दो कलर मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है- यह फोन Emerald Blaze और Phantom Grey कलर में आने वाला है। Vivo T4 स्मार्टफोन को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि यह 6.67-इंच की FHD+ Quad Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ भी लॉन्च हो सकता है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आएगी।
परफॉरमेंस की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है, यह एंड्रॉयड 15 और FunTouchOS 15 पर आने वाला है। इस फोन को कंपनी तीन अलग अलग वैरिएन्ट में लॉन्च कर सकती है, फोन में आपको 8GB की रैम और 128GB स्टॉरिज, 8GB की रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल और 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में आ सकता है। इसके अलावा इस फोन में आपको IR Blaster के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर हो सकता है।
कैमरा आदि को देखते हैं तो Vivo T4 में आपको एक 50MP का Sony IMX882 Primary Camera मिलता है। यह कैमरा OIS से लैस है। इसके अलावा इस फोन में आपको 2MP का सेकन्डेरी कैमरा भी मिलने वाला है। सेल्फ़ी आदि के लिए इस फोन में आपको एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 7300mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है।
Vivo T4 की लॉन्च टाइमलाइन
हालांकि, यही तक कंपनी ने Vivo T4 की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट आदि ऐसा भी कहती है कि Vivo के इस फोन को अप्रैल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर Flipkart पर के माइक्रोसाइट भी बनाई गई है। अभी के लिए इस फोन को लेकर यही जानकारी सामने आई है। हालांकि, आने वाले समय में इसे लेकर और भी जानकारी सामने आने वाली है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile