Vivo T4 होगा देश का सबसे बड़ी बैटरी वाला पावरहाउस फोन, कन्फर्म हुई जानकारी

Vivo T4 स्मार्टफोन Vivo T4x की पीढ़ी का ही नया फोन होने वाला है।
Vivo के इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिल सकता है।
इसके अलावा Vivo के इस फोन में आपको इंडिया की सबसे बड़ी बैटरी भी होने वाली है।
Vivo India में अपने Vivo T4 को जल्द लॉन्च कर सकता है। Flipkart Listing से इस फोन को लेकर एक नए टीजर भी सामने आया है। Listing से सामने आ रहा है कि फोन में इंडिया की अभी तक सबसे बड़ी बैटरी होने वाली है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस क्लेम को Counterpoint Research की ओर से भी वरीफाई किया गया है। आइए इस बारे में कुछ अन्य डिटेल्स को भी देखते हैं।
Vivo T4 की डिटेल्स ऑनलाइन आई सामने
Flipkart पर एक Microsite की ओर से सामने आ रहा है कि Vivo T4 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट होने वाला है। हालांकि, इसकी आधिकारिक डिटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Vivo Phone में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है। हालांकि, अगर Vivo T4x को देखा जाए तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है।
माइक्रोसाइट से यह भी सामने आ रहा है कि इस फोन में कॉर्नर राउन्ड होने वाले हैं। इसके अलावा आपको डिस्प्ले पर एक पंच-होल डिजाइन भी मिल सकता है। यहाँ से ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन को Dark Teal कलर में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि फोन को कई अन्य कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है लेकिन अभी के लिए इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बैटरी की बात करें तो असल मायने में फोन में कौन सी और कितने mAh की बैटरी होने वाली है। इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ पिछले लीक आदि को देखा जाए तो उनके अनुसार फोन में एक 7300mAh की बैटरी होने वाली है। इसे लेकर ऐसा भी सामने आया है कि यह 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। लिस्टिंग में फोन इस फोन की पीढ़ी के पिछले फोन की बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड को लेकर एक ग्राफ भी दिखाया गया है। पिछले फोन के 5000mAh की बैटरी से नए फोन की बैटरी में एक बड़ा जंप देखने को मिल रहा है।
इसके अलावा लीक और हिंट आदि को देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि Vivo के इस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने वाली है। फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसके अलावा वीवो के फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी हो सकता है। Vivo T4 को देखा जाए तो यह Android 15 पर लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन को 25000 रुपये के अंदर ही किसी प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलने वाला है। फोन में आपको Flipkart की लिस्टिंग के अनुसार भी एक IR Blaster देखने को मिल सकता है। अब जब हम देख रहे हैं कि Vivo ने ही फोन को लेकर टीजर जारी करना शुरू कर दिए हैं, ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही यह वीवो फोन इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया जाए। वीवो फोन को लेकर अन्य डिटेल्स भी आने वाले समय में इंटरनेट पर आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: घर ले आयें ये पोर्टेबल कूलिंग के बादशाह, दीवार तोड़ने या ड्रिलिंग की टेंशन कर देते हैं छूमंतर
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile