विवो का ये सस्ता फोन इस समय Flipkart Offer और Discount में सस्ते में मिल रहा है।
इस फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ साथ 50MP का कैमरा भी मिलता है।
यहाँ आप विवो फोन के स्पेक्स से लेकर इसका नया प्राइस और अन्य डिटेल्स देख सकते हैं।
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन विवो का एक जाना माना फोन है। इस फोन में आपको कम प्राइस में काफी कुछ मिलता है। इस फोन को एक बेहतरीन बजट फोन के तौर पर भी देखा जा सकता है। हालांकि, अगर आप विवो के इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसे इस समय Flipkart Offer और Discount में बेहद ही कम प्राइस में खरीद सकते हैं। इस फोन की खासियत है कि इसमें आपको एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 6000mAh की बैटरी भी दी जा रही है। Flipkart Sale में फोन इस समय बेहद ही कम प्राइस में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए जानते है की Flipkart Offer में आपको ये फोन किस प्राइस में मिल रहा है।
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन का लिस्टिंग फ्लिपकार्ट प्राइस
विवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को Flipkart पर 17,499 रुपये के लिस्टिंग प्राइस में देखा जा सकता है। हालांकि, विवो टी3एक्स 5जी को Flipkart Sale में इस समय केवल और केवल 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके अलावा आपको Vivo T3x 5G स्मार्टफोन पर गजब का बैंक ऑफर और बेहतरीन एक्सचेंज भी मिल रहा है। इन सभी डिस्काउंट के बाद आप विवो टी3एक्स 5जी को और सस्ते में खरीद सकते हैं।
विवो टी3एक्स 5जी पर Discount और Offer
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह फोन यानि विवो टी3एक्स 5जी आपको बैंक ऑफर में 1250 रुपये के ऑफ पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इस फोन को No Cost EMI के साथ बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके बाद आपको महीने महीने करके इस फोन के लिए पैसे अदा करने होंगे। इसके अलावा आप इस फोन को लगभग लगभग 12,450 रुपये के एक्सचेंज का लाभ लेकर भी खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है।
विवो टी3एक्स 5जी के स्पेक्स और फीचर
इस फोन में आपको एक 6.71-इंच का FHD+ डिस्प्ले है, इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में आपको 1000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फोन में आपको IP64 रेटिंग भी मिलती है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा के साथ एक 2MP का अन्य कैमरा भी है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।