हमेशा के लिए सस्ता हो गया 6000mAh बैटरी वाला Vivo T3x 5G, नया प्राइस हिला डालेगा
भारत में Vivo T3x 5G स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती कर दी गई है।
यह विवो T-सीरीज का स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था।
इसे क्रिमसन ब्लिस, केलेस्टियल ग्रीन और सैफायर ब्लू शेड्स में ऑफर किया जाता है।
भारत में Vivo T3x 5G स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती कर दी गई है। यह विवो T-सीरीज का स्मार्टफोन पिछले साल स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था। इसमें एक बड़ी FHD डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है वो भी काफी किफायती कीमत में। प्राइस ड्रॉप के साथ-साथ ग्राहक इसकी कीमत को और भी नीचे लाने क लिए फ्लिपकार्ट पर चल रहे बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं।
Vivo T3x 5G का नया प्राइस
हाल ही में विवो ने एक प्रेस रिलीज में और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह घोषणा की कि विवो T3x अब 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,499 रुपए की नई कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं 6GB + 128GB और 8GB + 128GB मॉडल्स की कीमतें घटकर क्रमश: 13,999 रुपए और 15,499 रुपए हो गई हैं। 4GB, 6GB और 8GB RAM वेरिएंट्स की कीमतें पहले क्रमश: 13,499 रुपए , 14,999 रुपए और 16,499 रुपए थीं। इसे क्रिमसन ब्लिस, केलेस्टियल ग्रीन और सैफायर ब्लू शेड्स में ऑफर किया जाता है।
Get the Turbo life with the #vivoT3X 5G! With its turbo Snapdragon 6 Gen 1 processor and 6000 mAh long-lasting battery.
— vivo India (@Vivo_India) January 2, 2025
Now available at even more attractive prices.
Don’t wait, grab yours today!
Buy now. https://t.co/TouSHGJ9kx#GetSetTurbo #vivoT3X pic.twitter.com/CzXNNNxZmG
यह भी पढ़ें: नए साल पर BSNL का नया तोहफा! ग्राहकों की तो निकल पड़ी… खुशी से फुली नहीं समा रही जनता
विवो टी3x 5G स्मार्टफोन विवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से इस हैंडसेट को खरीदने वाले ग्राहक सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1500 रुपए की छूट पा सकते हैं। इस पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस 4167 रुपए से शुरू होते हैं।
विवो टी3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
विवो टी3x 5G फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। इसमें एक 67.2-इंच की फुल-HD (1,080×2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जो 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें 4nm प्रोसेस पर बना स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगा हुआ है जिसे 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा ऑनबोर्ड स्टोरेज भी माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक के एक्सपेंशन को सपोर्ट करती है।
ऑप्टिक्स के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक दूसरा 2MP का सेंसर मिलता है। सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए इसमें 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है। यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ भी आता है। इसके अलावा विवो टी3x एक 6000mah की बड़ी बैटरी से लैस है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Stree 3 की रिलीज डेट आउट; जानें कब गदर काटेगी Shraddha-Rajkumar की फिल्म, इन 7 फिल्मों का भी बज गया डंका
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile